ये 4 केबल स्टॉक इंफ्रा सेक्टर में तेजी का उठा रहे फायदा, महज 6 महीनों में 44% तक का रिटर्न; 59 देशों में फैला कारोबार
भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर बूम की वजह से केबल और तार बनाने वाली कंपनियां तेजी से बढ़ रही हैं. पॉलीकैब इंडिया, केईआई इंडस्ट्रीज, आरआर केबल और यूनिवर्सल केबल्स जैसी कंपनियों ने पिछले छह महीनों में 33 फीसदी से 44 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. ये कंपनियां मजबूत प्रोडक्ट रेंज और देश-विदेश में बढ़ती मांग के कारण निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प बनी हुई हैं.

Top 4 Cable stock: भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा है. इसकी वजह से केबल कंपनियों के शेयरों ने पिछले छह महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. घर, दफ्तर और कारखानों के निर्माण में बढ़ोतरी के कारण बिजली के तार और केबल बनाने वाली कंपनियों की भी मांग बढ़ रही है. इस वजह से निवेशकों को अच्छा मुनाफा मिल रहा है. कुछ प्रमुख केबल कंपनियों के शेयरों ने 55 फीसदी तक रिटर्न दिया है. यह साफ तौर पर दर्शाता है कि यह सेक्टर कितना मजबूत और विकासशील है. ऐसे में आइए, चार ऐसी कंपनियों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिन्होंने पिछले छह महीनों में 44 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (Polycab India Limited)
पॉलीकैब इंडिया भारत की सबसे बड़ी तार और केबल बनाने वाली कंपनी है. यह कंपनी बिजली से जुड़े सामान (FMEG) में भी अग्रणी है. कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है. इसमें पंखे, स्विच, वॉटर हीटर, स्विचगियर, लाइट्स, सोलर पैनल, होम ऑटोमेशन सॉल्यूशंस शामिल है. ये प्रोडक्ट घर, दफ्तर और कारखानों में इस्तेमाल होते हैं. कंपनी का कारोबार भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फैला हुआ है.
पॉलीकैब इंडिया की मार्केट वैल्यू 1,11,241.63 करोड़ रुपये है. इसका शेयर अभी 7390 रुपये में मिल रहा है. पिछले छह महीनों में इस शेयर ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा काफी बढ़ा है, क्योंकि लोग कंपनी के भविष्य पर भरोसा कर रहे हैं.

केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड (KEI Industries Limited)
केईआई इंडस्ट्रीज की शुरुआत साल 1992 में हुई थी. यह कंपनी बिजली के तार और केबल की पूरी रेंज बनाती है, जैसे लो टेंशन (LT), हाई टेंशन (HT), एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज (EHV), कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंटेशन केबल, स्पेशल केबल, रबर केबल, सबमर्सिबल केबल, फ्लेक्सिबल और हाउस वायर, और वाइंडिंग वायर. ये प्रोडक्ट बिजली, तेल रिफाइनरी, रेलवे, ऑटोमोबाइल, सीमेंट, स्टील, उर्वरक, कपड़ा और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में इस्तेमाल होते हैं.
केईआई इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू 38,857.90 करोड़ रुपये है, और इसका शेयर 4,066.65 रुपये में उपलब्ध है. पिछले छह महीनों में इस शेयर ने 44.05 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि कंपनी की मांग और प्रदर्शन बहुत अच्छा है. कंपनी भारत के अलावा 60 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट बेचती है. इसके अलावा, यह इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) प्रोजेक्ट्स भी करती है. इसमें सामान सप्लाई, डिजाइन, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग का काम शामिल है.

आरआर केबल लिमिटेड (RR Cable Limited)
आरआर केबल की स्थापना साल 1995 में हुई थी. यह कंपनी पीवीसी इंसुलेटेड तार और केबल, पावर केबल, स्विच, पंखे, लाइट्स, स्विचगियर, घरेलू उपकरण और स्पेशल केबल बनाती है. कंपनी के दो मुख्य बिजनेस सेगमेंट हैं. तार-केबल और बिजली से जुड़े सामान (FMEG). इसके प्रोडक्ट घर, दफ्तर, कारखाने और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल होते हैं. कंपनी भारत के साथ-साथ लगभग 59 देशों में कारोबार करती है और बिजली के क्षेत्र में एक बड़ा नाम है.
आरआर केबल की मार्केट वैल्यू 14,198.54 करोड़ रुपये है, और इसका शेयर 1,255.55 रुपये में मिल रहा है. पिछले छह महीनों में इस शेयर ने 33.98 फीसदी का रिटर्न दिया है. यह कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

निवर्सल केबल्स लिमिटेड (Universal Cables Limited)
यूनिवर्सल केबल्स बिजली के तार, केबल, कंडक्टर और इनके सामान बनाने में माहिर है. कंपनी कैपेसिटर, कैपेसिटर बैंक, हार्मोनिक फिल्टर और SVG जैसे प्रोडक्ट बनाती है. ये प्रोडक्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में बढ़ती बिजली की मांग को पूरा करने में मदद करते हैं. यूनिवर्सल केबल्स की मार्केट वैल्यू 2,478.46 करोड़ रुपये है, और इसका शेयर 714.35 रुपये में उपलब्ध है. पिछले छह महीनों में इस शेयर ने 44.04 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो इसे इस सेक्टर में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक बनाता है.

सोर्स: Groww, BSE
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. ये डेटा 12 अक्टूबर 2024 से 02 सितंबर 2025 तक का है.
Latest Stories

इन 3 PSU स्टॉक्स में छिपा है रिटर्न का खजाना! कम P/E रेशियो पर कर रहें ट्रेड, सस्ते में खरीदने का मौका

Poonawalla Fincorp ने तोड़ा अब तक का हर रिकॉर्ड, एक झटके में पहुंचा 9 फीसदी के पार; जानें क्या रही वजह

इन 3 शेयरों में गिरावट का क्रॉसओवर! टेक्निकल चार्ट ने खोला राज, अलग-अलग सेक्टर में कंपनियों का काम
