सिर्फ 10 रुपये से भी कम! इन 6 पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को किया मालामाल

कम कीमत और बड़ा मुनाफा! अगर आप डेब्ट-फ्री पेनी स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं, तो इन 6 शेयरों पर नजर रखें जो आपके निवेश को शानदार रिटर्न में बदल सकते हैं...

ये भारतीय कंपनियां करती हैं निवेशकों का मालामाल Image Credit: FreePik

पेनी स्टॉक्स वो शेयर होते हैं जिनकी कीमत काफी कम होती है और आमतौर पर ये प्रति शेयर 10 रुपये से भी कम में ट्रेड होते हैं. ये स्टॉक्स हाई रिस्क और हाई रिवॉर्ड के साथ आते हैं, इसलिए इनमें निवेश करने से पहले सावधानी बरतने की जरूरत होती है. यह शेयर वाली कंपनियां या तो छोटे फर्म होती हैं या नई कंपनियां होती हैं. हालांकि, कुछ पेनी स्टॉक्स में बड़े विकास की क्षमता होती है, खासकर जब कंपनी का बिजनेस तेजी से बढ़ता है.

लेकिन ध्यान रहे कि पेनी स्टॉक्स बेहद वोलेटाइल हो सकते हैं क्योंकि इनके दामों में बहुत उतार-चढ़ाव होता है. हालांकि, बिना कर्ज वाली यानी डेब्ट-फ्री पेनी स्टॉक्स को बाकियों के मुकाबले कम जोखिम वाला माना जाता है. डेब्ट-फ्री पेनी स्टॉक्स को चलाने वाली कंपनियों पर कर्ज का बोझ नहीं होता.ऐसे में अगर आप डेब्ट-फ्री पेनी स्टॉक्स में निवेश करना चाहते हैं तो आप बाजार से जुड़े जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं. इस आर्टिकल में 6 टॉप डेब्ट-फ्री पेनी स्टॉक्स लिस्ट किए गए हैं जो आपको बंपर मुनाफा दे सकते हैं.

  1. एस्कॉर्प एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड

इसका आखिरी ट्रेडिंग प्राइस बीएसई पर 58.90 रुपये प्रति शेयर है.कंपनी ने 2022 में 2:3 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे.कंपनी की मार्केट कैप 65.48 करोड़ रुपये है और यह फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में काम करती है.एस्कॉर्प एसेट मैनेजमेंट ने पिछले 5 सालों में 504%, 3 सालों में 494%, और 2 सालों में 180% रिटर्न दिया है.पिछले एक साल में इसके शेयरों में 3.05% की गिरावट आई है और पिछले 3 महीनों में 17% की गिरावट दर्ज की गई है.आज इसके शेयर 5% के लोअर सर्किट पर बंद हुए हैं.

  1. नील इंडस्ट्रीज लिमिटेड

बीएसई पर इसके शेयर की अंतिम ट्रेडिंग प्राइस 14.25 रुपये है, जिसमें आज 1.28% की बढ़त देखी गई.यह एनबीएफसी इंडस्ट्री में काम करती है और इसका मार्केट कैप 27.86 करोड़ रुपये है.पिछले 6 महीनों में इसके शेयरों में 21% की गिरावट आई जबकि पिछले एक साल में 33% की तेजी देखी गई. बीते 2 सालों में नील इंडस्ट्रीज के शेयर 100% बढ़े हैं.

  1. कोवलम इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड

इसका अंतिम ट्रेडिंग प्राइस बीएसई पर 13.46 रुपये है. आज कमजोर बाजार जब सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा गिरा वहीं कंपनी के शेयर में 4.99% की बढ़त देखी गई. इसका मार्केट कैप 2.99 करोड़ रुपये है और यह डाइवर्सिफाइड कमर्शियल सर्विसेज में काम करती है.2013 में कंपनी ने 13:10 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे.

  1. टीसीएफसी फाइनेंस लिमिटेड

एनबीएफसी इंडस्ट्री में काम करने वाली टीसीएफसी फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों की अंतिम कीमत बीएसई पर 76.55 रुपये थी.इसका मार्केट कैप 80.24 करोड़ रुपये है.पिछले 3 महीनों में इसके शेयरों में 11% की गिरावट आई लेकिन इस साल में इसमें 50% और पिछले एक साल में 86% की बढ़त दर्ज की गई.पिछले 2 सालों में टीसीएफसी फाइनेंस के शेयरों ने 144% का रिटर्न दिया है.

  1. टोक्यो फाइनेंस लिमिटेड

इसका अंतिम ट्रेडिंग प्राइस 23.68 रुपये प्रति शेयर है, जिसमें आज 5% से ज्यादा की गिरावट आई.एनबीएफसी सेक्टर से संबंधित इस कंपनी का मार्केट कैप 16.51 करोड़ रुपये है.इस साल अब तक टोक्यो फाइनेंस के शेयरों ने 40% का शानदार रिटर्न दिया है और पिछले 3 सालों में इसमें 125% की बढ़त हुई है.

  1. शेराटन प्रॉपर्टीज एंड फाइनेंस लिमिटेड

आज के कारोबार में इसके शेयर 4.92% की बढ़त के साथ बंद हुए.इसका अंतिम ट्रेडिंग प्राइस 11.52 रुपये प्रति शेयर है और इसका मार्केट कैप 1.38 करोड़ रुपये है.पिछले 5 सालों में शेराटन प्रॉपर्टीज के शेयरों में 4.92% की बढ़त हुई है.