अगले हफ्ते इन कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंड, Infosys, L&T समेत ये स्टॉक्स दे रहे हैं मुनाफे का मौका

अगले हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों के लिए खास अवसर आने वाला है. कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरधारकों को लाभांश और अन्य कॉर्पोरेट एक्टिविटी के माध्यम से रिवार्ड करने की योजना बना रही हैं. जानिए कौन से स्टॉक्स और कौन सी कंपनियां हो सकती हैं फोकस में.

डिविडेंड Image Credit: freepik

अगले हफ्ते शेयर बाजार में निवेशकों के लिए डिविडेंड की बारिश होने वाली है. आईटी दिग्गज Infosys, CESC, टैंला प्लेटफॉर्म्स, L&T Tech, REC, कोफोर्ज, सुप्रीम पेट्रोकेम, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, 360 ONE WAM और CRISIL जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे.

जब किसी कंपनी का शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करता है, तो उसका शेयर प्राइस उस डिविडेंड के हिसाब से कंसॉलिडेट हो जाता है. इसका मतलब यह है कि उस दिन से शेयर की कीमत में डिविडेंड का मूल्य घट जाएगा. डिविडेंड पाने के लिए निवेशक को रिकॉर्ड डेट से कम से कम 24 घंटे पहले कंपनी के शेयरधारक होना जरूरी है.

27 अक्टूबर 2025 को एक्स-डिविडेंड होने वाले प्रमुख स्टॉक्स

इन कंपनियों के शेयरधारक सोमवार को डिविडेंड के हकदार होंगे.

31 अक्टूबर 2025 को एक्स-डिविडेंड होने वाले स्टॉक्स

इनके अलावा कई कंपनियां अगले हफ्ते अन्य कॉर्पोरेट एक्टिविटी भी करेंगी.

एक्स-स्टॉक स्प्लिट और अन्य कॉर्पोरेट ऐक्शन्स

स्टॉक स्प्लिट एक ऐसा कॉर्पोरेट कदम है जिसमें कंपनी अपने शेयरों की संख्या बढ़ाकर निवेशकों के लिए शेयर को अधिक लिक्विड बनाती है. अगले हफ्ते KSE Ltd का शेयर 10 रुपये से घटकर 1 रुपये में स्प्लिट होगा. इसका मतलब हर निवेशक जो पहले एक शेयर रखता था, उसे अब 10 शेयर मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: ₹1 लाख बना ₹14.9 करोड़! इस कंपनी ने निवेशकों को दिया 1,49,000% से ज्यादा रिटर्न; जानें क्या है भाव

इसके अलावा, कुछ कंपनियां अमालग्मेशन और स्पिन-ऑफ जैसी कॉर्पोरेट एक्टिविटी भी करेंगी. उदाहरण के तौर पर:

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.