QoQ में 187% बढ़ा मुनाफा और 20% चढ़ गया भाव, स्टॉक की कीमत ₹100 से भी कम; जानें कंपनी के बारे में

पेपर और कार्टन का काम करने वाली इस कंपनी के शेयर ने शुक्रवार, 24 अक्टूबर को 20 फीसदी का अपर सर्किट छुआ. Q2 FY26 में कंपनी ने QoQ 186.73 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2.81 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, कंपनी की मार्केट कैप 171 करोड़ रुपये है. जानें कैसा रहा है स्टॉक का प्रदर्शन.

इस स्टॉक पर रखें नजर Image Credit: Money9live/Canva

QoQ Results Net Profit and Stock Surges: South India Paper Mills Limited (SIPM) के शेयर ने शुक्रवार, 24 अक्टूबर को 20 फीसदी के अपर सर्किट को छू लिया. कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजों में QoQ के आधार पर 186.73 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ नेट प्रॉफिट दर्ज किया. इस दौरान कंपनी के शेयर का भाव 78.55 रुपये से बढ़कर 94.26 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. फिलहाल, शेयर 91.23 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी की मार्केट कैप 171 करोड़ रुपये है.

कैसा था Q2 FY26 का नतीजा?

South India Paper Mills के Q2 FY26 नतीजों के अनुसार, कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 111.57 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी तिमाही के 101.77 करोड़ रुपये की तुलना में 9.63 फीसदी ज्यादा है. Q1 FY26 में यह 106.89 करोड़ रुपये थी, जिससे QoQ ग्रोथ 4.38 फीसदी दर्ज की गई. इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट -1.21 करोड़ रुपये के नुकसान से बदलकर 2.81 करोड़ रुपये हो गया. Q1 FY26 के मुकाबले नेट प्रॉफिट में 186.73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

बुनियादी Earnings per Share (EPS) भी 0.52 रुपये से बढ़कर 1.50 रुपये हो गया, यानी 188.46 फीसदी की बढ़ोतरी. South India Paper Mills की रेवेन्यू ने पिछले पांच सालों में CAGR 11.18 फीसदी दर्ज किया है. कंपनी का ROCE 1.40 फीसदी और ROE -5.19 फीसदी है, जबकि Debt-to-Equity Ratio 0.80x है.

क्या है शेयर रिटर्न का हाल?

शुक्रवार, 24 अक्टूबर को कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा था लेकिन बाजार बंद होने तक वह थोड़ा गिरकर 16.14 फीसदी पर आ गया था. कंपनी के शेयर 91.23 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. महीनेभर में स्टॉक का भाव 17.67 फीसदी तक बढ़ा है. हालांकि, सालभर में इसने 9.67 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल के दौरान भी स्टॉक का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था, इस दौरान शेयर 50.30 फीसदी ही बढ़ पाए. 

क्या करती है कंपनी?

South India Paper Mills Limited की शुरुआत 1959 में हुई थी और इसका मुख्यालय नंजनगुड, कर्नाटक में स्थित है. कंपनी पेपर, पेपरबोर्ड, कार्टन और पावर जेनरेशन के क्षेत्र में सक्रिय है. SIPM के पास kraft पेपर निर्माण यूनिट और पैकेजिंग डिवीजन है, जिनकी वार्षिक उत्पादन क्षमता क्रमशः 1,15,500 MT पेपर और 36,000 MT पैकेजिंग है. कंपनी की प्रोडक्शन प्रोसेस मुख्य रूप से रीसाइकिल किए गए कागज और कुछ पल्प का इस्तेमाल कर क्राफ्ट लाइनर, टेस्ट लाइनर, मशीन-ग्लेज्ड क्राफ्ट पेपर, कोरुगेटेड बोर्ड और रैपअराउंड बॉक्स तैयार करती है.

ये भी पढ़ें- इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹6,828 करोड़ का ऑर्डर, 486% तक चढ़ चुका है भाव; मंडे को दिखेगा एक्शन!

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

घरेलू सुस्ती के बीच भारतीय निवेशकों ने अमेरिकी फंड्स में झोंके ₹1660 करोड़, जून की तुलना में पांच गुना से अधिक उछाल

इस एग्री स्टॉक के निवेशकों को मिलेगा डबल तोहफा, कंपनी ने स्प्लिट और बोनस का किया ऐलान

Ola Electric की बड़ी तैयारी! ₹1500 करोड़ जुटाएगी कंपनी, बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी; मंडे को दिख सकता है असर

क्या अगला टाइटन बनेगी ये ज्वैलरी कंपनी? छोटे शहरों की रणनीति से मचाया धमाल; रेवेन्यू में 35 फीसदी की बढ़ोतरी

इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹6,828 करोड़ का ऑर्डर, 486% तक चढ़ चुका है भाव; मंडे को दिखेगा एक्शन!

टाटा म्यूचुअल फंड ने इन 5 कंपनियों में किया निवेश, आप भी रख सकते हैं नजर; जानें कौन-कौन हैं शामिल