इस एग्री स्टॉक के निवेशकों को मिलेगा डबल तोहफा, कंपनी ने स्प्लिट और बोनस का किया ऐलान

भारत रसायन के निवेशकों के लिए बड़ी घोषणा सामने आई है. कंपनी ने ऐसा फैसला लिया है जिससे हर शेयरधारक को अतिरिक्त फायदा मिलने वाला है. इस कदम से बाजार में कंपनी के शेयरों की पकड़ और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है. पूरा मामला जानिए यहां.

फोकस में हैं ये एग्री स्टॉक्स. Image Credit: AI

एग्रो-केमिकल कंपनी भारत रसायन लिमिटेड ने अपने निवेशकों को दोहरी खुशखबरी दी है. कंपनी के बोर्ड ने अपने शेयरों को स्प्लिट करने और 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी है. इसका मतलब है कि अब निवेशकों के पास मौजूद हर एक शेयर के बदले एक और बोनस शेयर मिलेगा.

शेयर स्प्लिट और बोनस शेयर की डिटेल्स

कंपनी ने शुक्रवार को दिए नियामक फाइलिंग में बताया कि मौजूदा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 41,55,268 इक्विटी शेयरों को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 83,10,536 शेयरों में विभाजित किया जाएगा. इससे शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी और बाजार में उनकी लिक्विडिटी बढ़ेगी. कंपनी का मानना है कि इस कदम से छोटे निवेशकों की पहुंच भी इसके शेयरों तक बढ़ेगी.

इसके साथ ही, बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश भी की है. यानी, हर शेयरधारक को उसके पास मौजूद प्रत्येक 5 रुपये वाले एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर मिलेगा. हालांकि, यह फैसला शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही लागू होगा.

यह भी पढ़ें: ₹1 लाख बना ₹14.9 करोड़! इस कंपनी ने निवेशकों को दिया 1,49,000% से ज्यादा रिटर्न; जानें क्या है भाव

मजबूत वित्तीय प्रदर्शन

दिल्ली स्थित भारत रसायन की पहचान देश की प्रमुख कीटनाशक और कृषि-रसायन कंपनियों में होती है. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने ₹1,199.02 करोड़ की कुल आय और ₹140.92 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी का यह कदम शेयरधारकों के भरोसे को और मजबूत करने की दिशा में माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

घरेलू सुस्ती के बीच भारतीय निवेशकों ने अमेरिकी फंड्स में झोंके ₹1660 करोड़, जून की तुलना में पांच गुना से अधिक उछाल

QoQ में 187% बढ़ा मुनाफा और 20% चढ़ गया भाव, स्टॉक की कीमत ₹100 से भी कम; जानें कंपनी के बारे में

Ola Electric की बड़ी तैयारी! ₹1500 करोड़ जुटाएगी कंपनी, बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी; मंडे को दिख सकता है असर

क्या अगला टाइटन बनेगी ये ज्वैलरी कंपनी? छोटे शहरों की रणनीति से मचाया धमाल; रेवेन्यू में 35 फीसदी की बढ़ोतरी

इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला ₹6,828 करोड़ का ऑर्डर, 486% तक चढ़ चुका है भाव; मंडे को दिखेगा एक्शन!

टाटा म्यूचुअल फंड ने इन 5 कंपनियों में किया निवेश, आप भी रख सकते हैं नजर; जानें कौन-कौन हैं शामिल