US Market: Dow Jones और Nasdaq में तेजी, फेड रेट कट की उम्मीद ने अमेरिकी बाजार में भरा फ्यूल

US Market: मजबूत फिस्कल तीसरी तिमाही के नतीजों के बावजूद एनवीडिया की रैली फीकी पड़ने के बाद भी इन्वेस्टर्स सावधान नजर आए. न्यूयॉर्क फेड के प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स के यह कहने के बाद कि उन्हें निकट भविष्य में पॉलिसी में बदलाव की गुंजाइश दिख रही है, रेट-कट की उम्मीदें तेजी से बढ़ीं.

अमेरिकी शेयर मार्केट अपडेट्स. Image Credit: Getty image

US Market Today: वॉल स्ट्रीट पर बेंचमार्क इंडेक्स शुक्रवार 21 नवंबर बढ़त के साथ ओपन हुए, क्योंकि न्यूयॉर्क फेडरल रिजर्व के प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स ने दिसंबर की पॉलिसी घोषणा में US इकोनॉमी के लिए इन्वेस्टर्स के रेट कट के दांव को बढ़ावा दिया. लेकिन बाजार ने जल्द ही अपनी गति को खो दिया और लाल निशान में आ गया.

तेजी के साथ ओपनिंग

सुबह 9:30 बजे (EDT), बेंचमार्क डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.12 फीसदी बढ़कर 45,808.65 पॉइंट्स पर पहुंच गया, जबकि S&P 500 0.26 फीसदी बढ़कर 6,555.77 पॉइंट्स पर खुला. वॉल स्ट्रीट सेशन में नैस्डैक कंपोजिट भी 0.38 फीसदी बढ़कर 22,162.834 पॉइंट्स पर खुला.

वैल्यूएशन को लेकर चिंता

हालांकि, US स्टॉक मार्केट ने शुरुआती तेजी को गंवा दिया. S&P 500 0.2 फीसदी गिरा गया. नैस्डैक कंपोजिट 0.8 फीसदी टूटा. इस गिरावट ने गुरुवार की तेज बिकवाली को आज और बढ़ा दिया, क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टॉक्स में बढ़े हुए वैल्यूएशन को लेकर चिंता बनी हुई है. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 फीसदी बढ़ा और 133 पॉइंट्स बढ़ गए. मजबूत फिस्कल तीसरी तिमाही के नतीजों के बावजूद एनवीडिया की रैली फीकी पड़ने के बाद भी इन्वेस्टर्स सावधान नजर आए.

फाइनल कंज्यूमर-सेंटिमेंट रीडिंग

न्यूयॉर्क फेड के प्रेसिडेंट जॉन विलियम्स के यह कहने के बाद कि उन्हें निकट भविष्य में पॉलिसी में बदलाव की गुंजाइश दिख रही है, रेट-कट की उम्मीदें तेजी से बढ़ीं, जिससे दिसंबर में रेट-कट की उम्मीदें गुरुवार के लगभग 40% से बढ़कर 75% हो गईं. यह कदम तब उठाया गया जब ट्रेडर्स नए इकोनॉमिक डेटा पर नजर रख रहे थे. यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन की नवंबर की फाइनल कंज्यूमर-सेंटिमेंट रीडिंग शुरुआती 50.3 से थोड़ी बेहतर होकर 51 हो गई.

महंगाई की उम्मीदें कम हुईं, और लंबे समय का आउटलुक गिरकर 3.4% हो गया. हालांकि, गुरुवार को अचानक हुए उलटफेर के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा, जिससे S&P 500 और Nasdaq सितंबर के बाद अपने सबसे निचले लेवल पर आ गए. दोनों इंडेक्स हर हफ्ते 2% और 3% से ज्यादा गिरने वाले थे, जबकि Dow इस हफ्ते 2% से ज्यादा गिरने वाला था.

यह भी पढ़ें: Gallard Steel IPO को मिला 349 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP भी जोरदार; जानें- क्या है कंपनी का कारोबार