मार्केट में डेब्यू करने वाली एनर्जी कंपनी ने इस हफ्ते हासिल किए 2486 करोड़ के ऑर्डर, कल फोकस में रहेंगे शेयर

यह ऑर्डर विक्रान इंजीनियरिंग की डाइवर्सिफिकेशन रणनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. कंपनी ने सितंबर 2025 में स्टॉक मार्केट में डेब्यू किया, IPO प्राइस 97 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, लेकिन अगले महीनों में इसमें तेजी आई और अगले दो महीनों में स्टॉक में कुल 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

विक्रान इंजीनियरिंग को मिला बड़ा ऑर्डर. Image Credit: Getty image

Vikran Engineering Share: हाल ही में लिस्टेड स्टॉक विक्रान इंजीनियरिंग शुक्रवार 26 दिसंबर को निवेशकों का ध्यान खींच सकता है, क्योंकि कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने गुरुवार जारी एक प्रेस रिलीज में बताया कि उसे NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से उत्तर प्रदेश के चित्रकूट-1 में 400 MW AC ग्रिड-कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए 459.20 करोड़ रुपये का EPC कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी के अनुसार, इस कॉन्ट्रैक्ट में सोलर प्रोजेक्ट के लिए बैलेंस ऑफ सिस्टम (BoS) पैकेज को पूरा करना शामिल है और इसे 12 महीने की अवधि में पूरा किया जाना है. काम के दायरे में इनलैंड ट्रांसपोर्टेशन, बीमा, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग, कमीशनिंग और गारंटी टेस्ट शामिल हैं, जो प्रोजेक्ट की पूरी ऑपरेशनल तैयारी सुनिश्चित करेंगे.

कंपनी के लिए मील का पत्थर

यह ऑर्डर विक्रान इंजीनियरिंग की डाइवर्सिफिकेशन रणनीति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, वॉटर इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन में अपनी स्थापित मौजूदगी के साथ-साथ सोलर EPC सेगमेंट में इसकी साख को और मजबूत करता है.

कंपनी के लिए कितना जरूरी है ये ऑर्डर

इस डेवलपमेंट पर कमेंट करते हुए, विक्रम इंजीनियरिंग लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश मार्खेड़कर ने कहा, ‘NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड से यह ऑर्डर मिलना रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में विक्रम इंजीनियरिंग की EPC क्षमताओं और एग्जीक्यूशन ट्रैक रिकॉर्ड का एक मजबूत सबूत है. यह प्रोजेक्ट यूटिलिटी-स्केल सोलर इंफ्रास्ट्रक्चर में अपनी मौजूदगी बढ़ाने और साथ ही भारत के क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन में महत्वपूर्ण योगदान देने पर हमारे रणनीतिक फोकस के साथ मेल खाता है.’

इस हफ्ते दूसरा ऑर्डर मिला

यह इस हफ्ते कंपनी को मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर था. मंगलवार को, कंपनी को ओनिक्स रिन्यूएबल्स लिमिटेड, जो एक स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) है, से महाराष्ट्र में कई जगहों पर 600 MW AC सोलर पावर प्रोजेक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए 2,035.26 करोड़ रुपये का एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिला था.

कॉन्ट्रैक्ट के तहत, कंपनी सोलर PV मॉड्यूल और इनवर्टर जैसे जरूरी कंपोनेंट सप्लाई करेगी और उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट 12 महीने में पूरा हो जाएगा. दोनों ऑर्डर मिलाकर 2,494 करोड़ रुपये के हैं, जिससे कुल ऑर्डर वैल्यू कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन 2,486 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

विक्रान इंजीनियरिंग शेयर प्राइस ट्रेंड

विक्रान इंजीनियरिंग शेयर ने सितंबर 2025 में स्टॉक मार्केट में डेब्यू किया, IPO प्राइस 97 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, लेकिन अगले महीनों में इसमें तेजी आई और अगले दो महीनों में स्टॉक में कुल 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हालांकि, यह तेजी ज्यादा समय तक नहीं रही, क्योंकि दिसंबर में स्टॉक में गिरावट आने लगी. हालांकि हाल ही में इसमें थोड़ी रिकवरी हुई, लेकिन यह बढ़त महीने को पॉजिटिव बनाने के लिए काफी नहीं थी और दिसंबर में स्टॉक अभी भी 10 फीसदी नीचे है.

यह भी पढ़ें: सैमसंग का IPO नहीं आएगा, AI, लोकल मैन्युफैक्चरिंग और आसान फाइनेंस पर दांव लगा रही कंपनी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

2025 में बुरी तरह गिरे थे ये शेयर, फिर धूल झाड़ दोगुनी ताकत से उछले; लगा दी 200 फीसदी तक की छलांग

ISRO के साथ उड़ान भर रहे ये 3 स्टॉक, मजबूत है रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट; 2026 की वॉचलिस्ट में कर सकते हैं शामिल

भारत के नेक्स्ट-जेन मार्केट रिवोल्यूशन में ये 3 माइक्रोकैप कंपनियां हैं खास, निवेशक रखें नजर; जानें लिस्ट में कौन है शामिल

देश की सबसे बड़ी CDMO अब करेगी बाउंस-बैक! जाम्बिया सरकार के साथ हुआ JV, ब्रोकरेज ने कहा- रैली से पहले खरीद डालो

डिविडेंड देने के मामले में राजा हैं ये 4 स्टॉक, लिस्ट में Power Grid, NTPC शामिल; गिरते बाजार में भी निवेशकों पर बरसाया पैसा

NHAI के Raajmarg InvIT को शेयर बाजार में एंट्री की सेबी से मंजूरी, SBI-PNB जैसे दिग्गज हैं इनवेस्टमेंट मैनेजर