रिलायंस पावर में क्या एक बार फिर आएगी तूफानी तेजी? एक्सपर्ट ने दी ये सलाह, जान लीजिए नया टागरेट प्राइस
Reliance Power Share Outlook: हालिया गिरावट के बावजूद शेयर अभी भी अपने 52 वीक के लो लेवल 25.75 रुपये प्रति शेयर से करीब 140 फीसदी ऊपर है. स्टॉक ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है, लेकिन फिलहाल गिरावट के जोन में नजर आ रहा है, जिसकी वजह से निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

Reliance Power Share Outlook: पिछले कुछ सप्ताह रिलायंस पावर लिमिटेड के निवेशकों के लिए शानदार साबित हुए हैं, क्योंकि स्टॉक तूफानी रफ्तार से चढ़ा है और अपने 52 वीक के नए हाई लेवल 76 रुपये तक पहुंचा है. हालांकि, इसके बाद से स्टॉक में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार 19 जून को रिलायंस पावर के शेयरों में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जोरदार उछाल के बाद से आ रही लगातार गिरावट निवेशकों की टेंशन बढ़ा रही है. वो इस दुविधा में हैं कि क्या रिलायंस पावर के शेयर को बेच दिया जाए या फिर होल्ड किया जाए. क्या आने वाले दिनों में इस शेयर में एक बार फिर से जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. आइए एक्सपर्ट से रिलायंस पावर के आउटलुक के बारे में जानते हैं.
प्रॉफिट बुकिंग से आई गिरावट
रिलायंस पावर के शेयरों में हाल ही में बंपर उछाल आया. तीन महीनों में 132 फीसदी की भारी उछाल के साथ इस महीने की शुरुआत में यह 76.49 रुपये प्रति शेयर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में शेयरों में करीब 70 फीसदी की तेजी आई है. हालांकि, निवेशकों ने अब ऊंचे स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग की है, जिससे शेयर की कीमत में गिरावट आई है.
कंपनी ने हासिल किया था प्रोजेक्ट
रिलायंस पावर ने 28 मई को ऐलान किया था कि उसकी सहायक कंपनी रिलायंस एनयू एनर्जीज को नवरत्न पीएसयू एसजेवीएन से 175 मेगावाट/700 मेगावाट MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) के साथ 350 मेगावाट अंतर-राज्यीय ट्रांसमिशन सिस्टम (ISYS) से जुड़ी सोलर एनर्जी परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) प्राप्त हुआ है.
कंपनी के अनुसार, रिलायंस एनयू एनर्जीज पहले इस परियोजना के लिए नीलामी में सफल बोलीदाता के रूप में उभरी थी, जिसकी 25 साल की अवधि के लिए 3.33 रुपये/किलोवाट घंटा की निश्चित दर थी. यह परियोजना एक बड़े 1,200 मेगावाट सोलर + 600 मेगावाट/2,400 मेगावाट घंटा बीईएसएस टेंडर का हिस्सा थी, जिसमें 19 डेवलपर्स ने भाग लिया था और 18 अंतिम ई-रिवर्स नीलामी के लिए योग्य थे. टेंडर को 4 गुना से अधिक ओवरसब्सक्राइब किया गया था, जो डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन में उद्योग की बढ़ती रुचि को दर्शाता है. इसके बाद से रिलायंस पावर के शेयर ने तूफानी रफ्तार पकड़ी थी.
रिलायंस पावर टारगेट प्राइस
मार्केट एक्सपर्ट मानस जयसवाल ने रिलायंस पावर पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि रिलायंस पावर का पैटर्न पॉजिटिव है और इस स्टॉक ने बहुत तेज रैली दी है. ये 40 रुपये से लेकर 76 रुपये तक पहुंचा है. स्टॉक अब एक कंसोलिडेशन या कह सकते हैं कि एक छोटे से करेक्शन प्रोसेस में चल रहा है.
उन्होंने कहा कि स्टॉक ने 20 डे मूविंग एवरेज को बीते दिन टेस्ट किया है. वहां पर बाइंग इंटरेस्ट मिला तो 20 डे मूविंग एवरेज पर एक मजबूत सपोर्ट है. इसलिए 59 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ स्टॉक में बने रह सकते हैं. अगर ये स्टॉक 68 रुपये के ऊपर निकलता है, तो रैली रिज्यूम हो जाएगी और इस स्थिति में रिलायंस पावर 80 रुपये तक जा सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Religare Enterprises जुटाएगी 1500 करोड़ रुपये, शेयर में दिख सकती है तेजी; 1 हफ्ते में दिया 22 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

अगले हफ्ते बनेगा मोटा पैसा या होगा भारी नुकसान? ये 7 फैक्टर्स होंगे अहम; निवेशक रखें नजर

कर्ज से जूझती Suzlon Energy अब करेगी बाउंसबैक, ब्रोकरेज फर्म ने लगाया दांव, दे दिया Target Price भी
