कंपनी का एक ऐलान और धड़ाम हो गए Whirlpool Of India के शेयर, एक झटके में 20% तक लुढ़का

whirlpool india share price: व्हर्लपूल की मूल कंपनी की ओर से किए गए एक ऐलान से इसकी भारतीय यूनिट के शेयर को तगड़ा झटका लगा है. 30 जनवरी को ये 20 फीसदी तक गिर गए, इससे निवेशकों को झटका लगा है.

whirlpool india share price drop Image Credit: freepik

Whirlpool Of India Share Price: रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव ओवन जैसे इलेक्‍ट्रॉनिक प्रोडक्‍ट्स बनाने वाली नामी कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के लिए गुरुवार यानी 30 जनवरी का दिन बुरा साबित हुआ. कंपनी के शेयर 20% तक लुढ़क गए. इसकी वजह पेरेंट कंपनी व्हर्लपूल कॉरपोरेशन की ओर से अपनी हिस्‍सेदारी बेचने का लिया गया फैसला है. इस ऐलान के बाद से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. शेयर के भाव 20 फीसदी गिरकर1,260.80 रुपये पर पहुंच गए.

51% से घटाएगी हिस्‍सेदारी

Whirlpool Of India लिमिटेड की यूएस पेरेंट कंपनी व्हर्लपूल कॉरपोरेशन ने 30 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि कंपनी 2025 के मध्य से अंत तक भारतीय इकाई में अपनी हिस्सेदारी को घटाएगी. वर्तमान में उसके पास 51% स्वामित्व है, जिसे एक या अधिक बाजार बिक्री के जरिए लगभग 20% तक बेचेगी. अमेरिकी मूल कंपनी के पास वर्तमान में भारतीय व्‍हर्लपूल यूनिट में 51% हिस्सेदारी है. प्रस्तावित बिक्री के बाद भी वह कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक बनी रहेगी.

पहले भी बेची थी हिस्‍सेदारी

यह घोषणा व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन की तिमाही आय घोषणा के साथ की गई थी, जो पिछले साल फरवरी में 24% हिस्सेदारी बेचने के एक साल बाद हुई. उस समय, व्हर्लपूल ने 4,039 करोड़ रुपये के सौदे में अपनी हिस्सेदारी बेची थी. कंपनी इसके जरिए लगभग 468 मिलियन डॉलर के कर्ज को कम करना चाहती थी. व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन के सीईओ मार्क बिट्ज़र ने पिछली बिक्री के समय कहा था कि भारतीय यूनिट की कुछ हिस्सेदारी बेचने का निर्णय लिया गया है, लेकिन वह भारत से जा नहीं रहे हैं. व्हर्लपूल इंडिया व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन के पोर्टफोलियो का एक अहम हिस्सा बना रहेगा.

यह भी पढ़ें: कौन है Dr. Agarwal’s Health Care के मालिक, जिसका सुर्खियों में है IPO, जानें कमाई और कंपनी का काम

कितनी मिलेगी रकम?

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक व्हर्लपूल कॉर्प को इस सौदे से 550-600 मिलियन डॉलर की शुद्ध नकदी आय की उम्मीद है. इस बिक्री से व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन को अपने कैपिटल अलॉटमेंट को बढ़ाने, बैलेंस शीट को मजबूत करने और शेयरधारक रिटर्न को बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Latest Stories

वंदे भारत ट्रेनों पर ₹14,000 करोड़ निवेश करेगी भारतीय रेल, फोकस में आए ये 4 रेलवे स्टॉक, भारी-भरकम है ऑर्डर बुक

मार्केट कैप से दोगुनी वैल्यू का मिला ऑर्डर, 13% उछला शेयर; 56% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे स्टॉक में आ सकती है रैली!

सेबी दिया ‘बाप ऑफ चार्ट्स’ के मालिक से 17.90 करोड़ वसूलने का आदेश, निवेशकों को धोखा देने के खिलाफ एक्शन

एक बार फिर हाई पर पहुंचा गोल्ड, 4000 रुपये बढ़ गया दाम; जानें- कितनी है 10 ग्राम की कीमत

Physicswallah के शेयर में क्या आने वाली है भारी गिरावट, आपने भी लगाया है पैसा? समझ लीजिए एक्सपर्ट की ये बात

फिर से फोकस में आए 3800% तक रिटर्न दे चुके ये रेलवे स्टॉक, Kavach 4.0 से खुलेगा ₹50,000 करोड़ का अगला सुपर-रैली फेज!