Suzlon Energy पर एक्सपर्ट बुलिश, 95 रुपये का पोटेंशियल, बस निकल जाए ये लेवल
Suzlon Energy के शेयरों ने बीते कुछ सालों में जबरदस्त तेजी दिखाई है. अब इस शेयर में एक्सपर्ट ने बड़ा टारगेट दिया है साथ ही इसके लिए कुछ जरुरी लेवल बताया है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट ने क्या कहा है?
Suzlon Energy के शेयरों में बीते कुछ महीनों में जबरदस्त मुनाफा दिया है. लेकिन शेयर 86.04 रुपये का हाई बनाने के बाद इसमें बड़ी गिरावट भी देखी गई. जिसके बाद यह 53 रुपये पर जा पहुंचा. अब कुछ दिनों में इसमें फिर से तेजी देखी जा रही है. जिसके बाद एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए बड़ा टारगेट दिया है. आइए आपको बताते हैं कि एक्सपर्ट ने Suzlon Energy पर क्या कहा है?
एक्सपर्ट ने क्या कहा?
मनी9लाइव से बात करते हुए Sharadmishra.com के शरद मिश्रा ने बताया कि Suzlon Energy में बहुत अच्छा बेस बन चुका है. जो 56 रुपये है. अगर यह काउंटर 68 रुपये के ऊपर निकलता है तो इसमें बुलिश रैली देखी जा सकती है और आने वाले समय में 95 रुपये तक का टारगेट दिखा सकता है. साथ ही बताया कि इसमें रुक कर खरीदारी करने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें- बिकवाली के बीच विदेशी निवेशकों का इन सस्ते शेयरों पर आया दिल, कीमत 50 रुपये से भी कम
Suzlon Energy के शेयरों का प्रदर्शन
Suzlon Energy के शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है. शेयर बीते एक हफ्ते में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. वहीं बीते एक महीने में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई है. अगर लंबे अवधि में बात करें तो एक साल में इसने 62 फीसदी से ज्यादा की मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है और 5 साल में 2,900 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. अगर इसके 52 वीक रेंज देखें तो इसने 33.90 रुपये का लो और 86.04 रुपये का हाई बनाया. हाई बनाने के बाद इसमें बड़ी गिरावट देखी गई. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शेयर रिकवरी करता दिख रहा है.
क्या करती है कंपनी?
Suzlon Energy ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर में से एक है. यह कंपनी पवन ऊर्जा से जुड़े पेशे में है. कंपनी सुजलॉन जमीन और समुद्र में छोटे और बड़े पवन फर्मों के लिए पवन टर्बाइन बनाती है. इसके लिए सुजलॉन पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए जरूरी हर काम करती है, जैसे कि पवन संसाधनों का वैल्यूएशन, इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना, और बिजली निकासी आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगा.
Latest Stories
52-Week Low के पास ट्रेड कर रहे ये स्टॉक, लेकिन फंडामेंटल्स हैं मजबूत; रख सकते हैं रडार पर
Market Outlook 7 Nov: 20 DEMA के नीचे फिसला Nifty, 25500 पर अहम सपोर्ट, क्या है एक्सपर्ट की राय
Infosys ने ₹18000 करोड़ बायबैक के लिए तय की रिकॉर्ड डेट, प्रमोटर्स नहीं लेंगे हिस्सा; 22% प्रीमियम दे रही कंपनी
