अगले हफ्ते बाजार बनाएगा नया Record, निफ्टी करेगा कमाल?
शेयर बाजार में 17 अप्रैल को गिरावट के बाद बड़ी तेजी रही. सेंसेक्स 1509 अंक (1.96%) चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 414 अंक (1.77%) की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ. सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. टेलीकॉम, पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस, फार्मा, ऑटो, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1-2 प्रतिशत तक चढ़े हैं.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. निफ्टी पर भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, इंटरनल आज के टॉप गेनर रहे, लेकिन अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल जानिए इस रिपोर्ट में.
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 419 लाख करोड़ पहुंच गया. पिछले पांच दिन में देखें, तो मार्केट कैप में 24.91 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. पिछले पांच कारोबारी सत्र के हिसाब से देखें, तो 9 अप्रैल को भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 39,458,658.37 करोड़ रुपये रहा.
More Videos
Companynama: Suzlon में हुआ खेल, एक झटके में ₹90 पार जाएगा शेयर?
Nifty Outlook 2026: Anshul Jain ने बता दिया 2026 में बाजार के लिए सबसे अहम ट्रिगर
Emkay Research: AGR dues पर सरकार की राहत का ये है सच, शेयरों पर बड़ी भविष्यवाणी!




