अगले हफ्ते बाजार बनाएगा नया Record, निफ्टी करेगा कमाल?
शेयर बाजार में 17 अप्रैल को गिरावट के बाद बड़ी तेजी रही. सेंसेक्स 1509 अंक (1.96%) चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 414 अंक (1.77%) की तेजी रही, ये 23,852 के स्तर पर बंद हुआ. सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. टेलीकॉम, पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस, फार्मा, ऑटो, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1-2 प्रतिशत तक चढ़े हैं.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. निफ्टी पर भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, इंटरनल आज के टॉप गेनर रहे, लेकिन अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल जानिए इस रिपोर्ट में.
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 419 लाख करोड़ पहुंच गया. पिछले पांच दिन में देखें, तो मार्केट कैप में 24.91 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. पिछले पांच कारोबारी सत्र के हिसाब से देखें, तो 9 अप्रैल को भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 39,458,658.37 करोड़ रुपये रहा.
More Videos
DII Vs FII: अब भारतीय निवेशक बने Market के नए King! DII Holdings रिकॉर्ड हाई पर, Mutual Fund और SIP ने बदला खेल
अब हर भारतीय कर सकेगा अमेरिकी शेयरों में निवेश! Zerodha लेकर आया ग्लोबल इन्वेस्टिंग का नया मौका
भारत का ‘डेट मार्केट’: शेयर मार्केट जितना ग्लैमरस नहीं, लेकिन अर्थव्यवस्था की असली रीढ़




