जोमैटो दिसंबर में 1 अरब डॉलर का लॉन्च कर सकती है QIP, मॉर्गन स्टैनली बनी इनवेस्टमेंट पार्टनर
स्विगी के IPO आने के बाद फुड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स लीडर जोमैटो 1 अरब डॉलर का QIP लांच कर सकती है. इस ऑफर के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. आइए आपको पूरी बात बताते हैं.
 
 
            फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स लीडर जोमैटो 1 अरब डॉलर का QIP (क्वालिफाइ़ड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) लांच कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने अपने प्रस्तावित QIP पर काम करना शुरु कर दिया है. इसके लिए उसने मार्गन स्टैनली को इंवेस्टमेंट बैंक पार्टनर नियुक्त किया है. दरअसल कंपनी की मंशा इस ऑफर के जरिए 8,500 करोड़ रुपये जुटाना है. यह QIP एक दिसंबर को लांच हो सकती है.
क्या चल रहा Zomato के शेयरों का भाव?
बीते कारोबारी दिवस Zomato के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ था. Zomato के शेयरों का भाव 269.66 रुपये है. बीते कुछ दिनों हालांकि बीते कुछ दिनों में इसमे गिरावट देखी गई थी. शेयर बीते एक महीने में 3 फीसदी से ज्यादा टूटता दिखा है. वहीं एक साल में 118 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. शेयर ने एक साल के अंदर 112.50 रुपये का लो और 298.25 रुपये का हाई लगाया था.
हाल में Zomato की प्रतिद्वन्दी कंपनी स्विगी ने भी लांच की थी IPO
हाल में ही Zomato की प्रतिद्वन्दी कंपनी स्विगी ने 11,327 करोड़ रुपये का IPO लांच किया था. Swiggy की लिस्टिंग बाजार के हिसाब से अच्छी रही. कंपनी के शेयरों की लिस्टिग 7.69 फीसदी ऊपर देखने को मिली थी. इसके IPO का प्राइस 390 रुपये था जबकि इसकी लिस्टिंग 420 रुपये के भाव पर हुई. जिसके बाद इस शेयर ने 489.49 रुपये का हाई लगाया. लेकिन बाद में इसमें गिरावट देखी गई और गिरकर 391 रुपये पर आ गया लेकिन बाद में इसमें रिकवरी आते दिखी थी.
क्या करती है कंपनी?
जोमैटो (Zomato) एक भारतीय फूड डिलीवरी वेबसाइट है, जिसे 2008 में शुरू किया गया था. शुरुआत में Zomato को FoodieBay के के साथ शुरू किया गया था. लेकिन 2010 में कंपनी का नाम बदलकर जोमैटो रखा गया. जोमैटे वेबसाइट पर फूड डिलीवरी के अलावा और भी कई तरह की जानकारियां मुहैया कराता है. जैसे आपके नजदीक के रेस्तरां की लिस्ट, फूड और रेस्तरां की रेटिंग आदि.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.
Latest Stories
 
                                डॉली खन्ना ने इन 11 शेयरों में लगाया दांव, 5 बने खरा सोना, बाकी ने डुबोए पैसे, एक ने कराया 40% तक नुकसान
 
                                इन 3 शेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर, दिख सकता है बुलिश ट्रेंड, रखें शेयरों पर नजर!
 
                                इस कंपनी को मिल रहे दनादन ऑर्डर, 3 गुना सस्ता P/E, 52-वीक लो से 36.47% चढ़ा शेयर!
 
                                
 
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                            
                         
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    