Unacademy से 2 फाउंडर होंगे विदा, चलाएंगे अब ये लर्निंग ऐप

Unacademy के सह-संस्थापक Gaurav Munjal और Roman Saini जल्द ही कंपनी के संचालन से हट सकते हैं. दोनों Airlearn ऐप को एक अलग कंपनी के रूप में लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिसकी 70,000 डेली एक्टिव यूजर्स और $2 मिलियन सालाना कमाई है.

Gaurav Munjal और Roman Saini जल्द ही कंपनी के संचालन से हट सकते हैं. Image Credit: social media

Airlearn language learning app: ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म Unacademy के को-फाउंडर गौरव मुंजाल और रोमन सैनी कंपनी से अलग हो सकते हैं. दोनों अगले 2-3 महीनों में अपनी भूमिका से हट सकते हैं. इस बारे में दोनों बोर्ड और निवेशकों से बातचीत कर रहे हैं जो कि अपने अंतिम चरण में है. कंपनी से अलग होने के बाद दोनों लैंग्वेज लर्निंग एप Airlearn को Unacademy से अलग कर एक नई कंपनी के रूप में लॉन्च करने का प्लान कर रहे हैं.

क्या है Airlearn

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, Unacademy के को-फाउंडर्स की योजना है कि Airlearn को एक स्टार्टअप के रूप में बनाया जाए, जो कि DUOLINGO की तरह विदेशी भाषा सिखाने वाली ऐप होगी. Airlearn तेजी से लोकप्रिय होती ऐप है. इसके करीब 70,000 डेली एक्टिव यूजर्स और 3 लाख मंथली यूजर्स हैं. गौरव मुंजाल का प्लान है कि Airlearn को लीड करते हुए Unacademy के मौजूदा निवेशकों को इसमें निवेश करने का अवसर भी देंगे. अभी Airlearn का सालाना रेवेन्यू 2 मिलियन डॉलर के करीब पहुंच चुका है.

Unacademy को मिला नया बॉस

Graphy के फाउंडर सुमित जैन को Unacademy के ऑफलाइन बिजनेस की जिम्मेदारी दी जाएगी, जबकि ऑनलाइन ऑपरेशंस के लिए नई टीम बनाई जा रही है. वित्त वर्ष 2023-24 में Unacademy की आमदनी 839 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 7.4 प्रतिशत कम है, लेकिन कंपनी का घाटा 62 प्रतिशत घटकर 631 करोड़ रुपये रह गया है.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर से निकले ये ‘रत्‍न’, डिफेंस सेक्‍टर के बनेंगे बादशाह, दुनिया भी मानेगी लोहा

कैसी है कंपनी की मौजूदा स्थिति

Unacademy ने अपने बर्न रेट को काफी हद तक घटाया है. पहले जहां सालाना 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कैश खपत होती थी, अब यह FY25 में घटकर 200 करोड़ से भी कम हो गई है. कंपनी के पास अभी 1,250 करोड़ रुपये की कैश रिजर्व है और इसे ‘डिफॉल्ट अलाइव’ स्थिति में बताया गया है. Graphy और PrepLadder जैसे बिजनेस यूनिट्स अब हर महीने मुनाफा कमा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: सोने में गिरावट का दौर जारी, लगातार हो रहा सस्‍ता, जानें आज कितनी है कीमत