ChatGPT से 30 दिनों में सीखें नई भाषा, वायरल हुआ AI एक्सपर्ट का सुझाव; जानें 8 खास प्रॉम्प्ट्स
अगर आप नई भाषा सीखना चाहते हैं. तो आज हम आपको चैट जीपीटी के ऐसे 8 प्रॉम्प्ट्स बताएंगे जिसकी मदद से आप सिर्फ 30 दिन में नई भाषा सीख सकते हैं. नई भाषा सीखने को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इन प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल करके कोई भी शख्स भाषा सीखने की स्पीड बढ़ा सकता है.
नई भाषा सीखना कई लोगों के लिए मुश्किल काम होता है, लेकिन अब AI टूल ChatGPT इसे आसान बना सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि ChatGPT की मदद से कोई भी इंसान सिर्फ 30 दिनों में किसी भी नई भाषा की बुनियादी बातें सीख सकता है. यह पोस्ट मार्केटिंग और ग्रोथ एक्सपर्ट चिदानंद त्रिपाठी ने शेयर किया है. उन्होंने इसमें आठ अलग-अलग प्रॉम्प्ट्स बताए हैं, जिनका इस्तेमाल करके कोई भी शख्स अपनी भाषा सीखने की स्पीड बढ़ा सकता है. यह प्रॉम्प्ट्स वोकैबलरी, ग्रामर, बातचीत, सुनने की प्रैक्टिस और मोटिवेशन तक सबको कवर करते हैं.
चिदानंद त्रिपाठी के मुताबिक, ChatGPT न सिर्फ रोजाना के लिए प्लान बना सकता है बल्कि असली बातचीत की नकल करके आपको बोलचाल में भी मदद करता है. इसके अलावा यह गलतियों को सुधारकर समझाता है और छोटे-छोटे टास्क्स के जरिए सीखने की आदत मजबूत करता है.
30 दिन में नई भाषा कैसे सीखें
Act as a Language Learning Coach and create a 30-day learning plan for mastering the basics of [target language]. Include daily tasks for vocabulary, grammar, speaking, and listening tailored to a beginner with [X] minutes per day to study.
रोज के वोकैबलरी ऐसे करें मजबूत
Act as a Language Tutor and give me a themed vocabulary list of 10 essential words/phrases per day in [target language] with pronunciation tips and example sentences. Today’s theme: [e.g., food, travel, emotions].
इस प्रॉम्प्ट्स से करें प्रेक्टिस
Act as a Native Speaker of [target language] and simulate a basic conversation with me about [situation, e.g., ordering at a café, meeting someone new]. Ask and respond as if we were talking in real life.
क्या है भाषा के नियम?
Act as a Grammar Expert and explain [specific grammar rule] in [target language] using simple examples and comparisons to English. Include a short practice exercise.
वास्तविक जीवन संवाद उदाहरण बनाइए
Act as a Dialogue Creator and write a natural, real-life dialogue in [target language] about [scenario, e.g., airport check-in, grocery shopping]. Add translations and highlight key phrases to remember.
इस प्रॉम्ट्स से सुनने का अभ्यास करें
Act as a Listening Coach and suggest a short audio or video in [target language] suited for a beginner. Then quiz me on the content with 3–5 comprehension questions and provide the correct answers afterward.
ऐसे करें प्रेक्टिस
Act as a Language Corrector and analyse my sentence: ‘[Insert your sentence in target language].’ Identify grammar or vocabulary mistakes and show me the corrected version with explanation
हर रोज मोटिवेशन के लिए
Act as a Language Accountability Partner and send me a short motivational message or challenge each day to stay on track with learning [target language]. Base it on my current progress: [brief update or goals].
इसे भी पढ़ें- शॉपिंग है या फ्रॉड! छठ-दिवाली में खरीदारी करते समय रहें सतर्क, ऐसे सेफ रखें अपनी जेब , सरकार ने जारी की चेतावनी