YouTube लाया सस्ता एड-फ्री प्लान, 89 रुपये में मिलेगा Premium Lite सब्सक्रिप्शन; मिलेंगे ये फीचर्स

क्या आप भी YouTube पर रोज ढेर सारे वीडियो देखते हैं लेकिन बार-बार आने वाले विज्ञापनों से परेशान रहते हैं. अब आपके लिए अच्छी खबर है. गूगल अब आपके लिए इन एड्स को हटाने का एक सस्ता उपाय लेकर आया है. आइए इस प्लान की कीमत और डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यूट्यूब प्रीमियम लाइट Image Credit:

YouTube Premium Lite: अगर आप YouTube पर रोजाना वीडियो देखते हैं लेकिन बीच-बीच में आने वाले विज्ञापनों से परेशान रहते हैं, तो अब आपके लिए अच्छी खबर है. गूगल ने भारत में YouTube Premium Lite लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 29 सितंबर को कहा कि वह अपने लो-कॉस्ट Premium Lite सब्सक्रिप्शन टियर को भारत में भी एक्सपैंड कर रही है. इसका मकसद देश में सब्सक्राइबर बेस को तेजी से बढ़ाना है. आइए इस प्लान की कीमत और डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

प्लान की कीमत और फीचर्स

YouTube Premium Lite की कीमत 89 रुपये प्रति माह रखी गई है. इस प्लान में यूजर्स गेमिंग, कॉमेडी, कुकिंग और लर्निंग जैसी कैटेगरी के वीडियो बिना विज्ञापन देख सकेंगे. हालांकि, म्यूजिक कंटेंट, म्यूजिक वीडियोज और Shorts पर विज्ञापन दिखते रहेंगे. साथ ही, इसमें वीडियो को बैकग्राउंड में चलाने या ऑफलाइन डाउनलोड करने की सुविधा नहीं मिलेगी.

क्यों लॉन्च किया गया यह प्लान?

दरअसल यूट्यूब ने मार्च 2025 में Premium Lite को पेश किया था और इसे अमेरिका समेत कई मार्केट्स में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर टेस्ट किया गया. कंपनी का उद्देश्य ज्यादा किफायती सब्सक्रिप्शन ऑफर कर यूजर्स को जोड़ना है, क्योंकि अब सब्सक्रिप्शन YouTube के लिए ग्रोथ का बड़ा जरिया बनते जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- शॉपिंग है या फ्रॉड! छठ-दिवाली में खरीदारी करते समय रहें सतर्क, ऐसे सेफ रखें अपनी जेब, सरकार ने जारी की चेतावनी

भारत में यूट्यूब अलग-अलग प्रीमियम प्लान ऑफर करता है. इसमें स्टूडेंट्स के लिए 89 रुपये, इंडिविजुअल्स के लिए 149 रुपये और फैमिली के लिए 299 रुपये प्रति माह का प्लान शामिल है. Music Premium की शुरुआत 59 रुपये से होती है. अगस्त 2024 में कंपनी ने सभी सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में 12 से 58 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी.

कितने हैं YouTube Premium यूजर्स?

मार्च 2025 तक YouTube के पास म्यूजिक और प्रीमियम सेवाओं में 125 मिलियन (12.5 करोड़) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए थे. इसकी पैरेंट कंपनी Alphabet के मुताबिक, कंपनी के पेड सब्सक्रिप्शन्स का आंकड़ा 270 मिलियन (27 करोड़) से ऊपर चला गया है.

इसे भी पढ़ें- ChatGPT से 30 दिनों में सीखें नई भाषा, वायरल हुआ AI एक्सपर्ट का सुझाव; जानें 8 खास प्रॉम्प्ट्स



Latest Stories

3 दिन में 100 गुना बढ़ा देसी चैटिंग ऐप Arattai का ट्रैफिक, क्‍या WhatsApp को दे पाएगा टक्‍कर

ChatGPT से 30 दिनों में सीखें नई भाषा, वायरल हुआ AI एक्सपर्ट का सुझाव; जानें 8 खास प्रॉम्प्ट्स

शॉपिंग है या फ्रॉड! छठ-दिवाली में खरीदारी करते समय रहें सतर्क, ऐसे सेफ रखें अपनी जेब, सरकार ने जारी की चेतावनी

क्या WhatsApp को टक्कर देगा Arattai ? IT मंत्री ने किया प्रमोट, जानें इस देसी ऐप के फीचर्स और खासियतें

अमीर बनने का लालच बना सकता है फकीर, पैसे दोगुना करने के नाम पर लोगों को जाल में फंसा रहे ठग, ऐसे रहें सेफ

स्मार्टफोन में लगाते हैं 50 रुपये वाला टेम्पर्ड ग्लास, हो जाएं सावधान, वरना सस्ते के चक्कर में हो जाएगा ये बड़ा नुकसान