क्या WhatsApp को टक्कर देगा Arattai ? IT मंत्री ने किया प्रमोट, जानें इस देसी ऐप के फीचर्स और खासियतें
भारत में WhatsApp की जगह एक देसी मैसेजिंग ऐप इन दिनों काफी चर्चा में है. इसे चेन्नई की कंपनी Zoho Corporation ने बनाया है. सवाल यह है कि क्या यह सच में WhatsApp की जगह ले पाएगा या अभी लंबा सफर तय करना बाकी है. Arattai को फ्री, यूज करने में आसान, सिक्योर और सेफ बताया जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या यह भविष्य में WhatsApp की जगह ले पाएगा.
भारत में एक नया देसी मैसेजिंग ऐप चर्चा में है. सरकार ने इसकी सिफारिश करते हुए इसे WhatsApp का इंडियन वर्जन बताया है. यह ऐप है Arattai, जिसे चेन्नई की Zoho Corporation ने बनाया है. सवाल यह है कि क्या यह सच में WhatsApp की जगह ले पाएगा या अभी लंबा सफर तय करना बाकी है. यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान ने भी इसे लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर प्रमोट किया है. धर्मेंद्र प्रधान ने अपने पोस्ट में Arattai को फ्री, यूज करने में आसान, सिक्योर और सेफ बताया है.
ऐसे में आइए जानते हैं Arattai क्या है, इसकी खासियतें क्या हैं और इसके फीचर्स कैसे हैं. इसके अलावा यह भी समझते हैं कि क्या यह भविष्य में WhatsApp की जगह ले सकता है.
क्या है Arattai?
Arattai शब्द का मतलब तमिल भाषा में कैज़ुअल चैट यानी सामान्य बातचीत होता है. इस ऐप का मकसद है कि लोग रोजमर्रा की बातचीत को आसान और मजेदार तरीके से कर सकें. इसमें आप टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं. इसके साथ ही वॉइस और वीडियो कॉलिंग, स्टोरी फीचर और चैनल मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर के साथ वॉइस और वीडियो कॉलिंग
Arattai में वॉइस और वीडियो कॉलिंग एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर के साथ आती है ताकि यूजर्स की प्राइवेसी बरकरार रहे. हालांकि, मैसेज के मामले में यह WhatsApp के सिक्योरिटी स्टैंडर्ड के मुकाबले थोड़ा पीछे है. मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को बड़े स्तर पर पर्सनल और प्रोफेशनल कम्युनिकेशन की सिक्योरिटी के लिए एक बेसलाइन यानी आधार माना जाता है.
कौन से फोन पर चलेगा यह ऐप?
Arattai की खास बात यह है कि यह लो-बैंडविड्थ कंज़म्पशन फीचर के साथ आता है. यानी यह उन क्षेत्रों में भी काम करता है, जहां इंटरनेट कनेक्शन कमजोर या रुक-रुक कर चलता है. यह ऐप कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स पर भी आसानी से चलेगा.
किसने बनाया है यह ऐप?
Arattai को Zoho Corporation ने डेवलप किया है. इस कंपनी की शुरुआत 1996 में Sridhar Vembu और Tony Thomas ने की थी. चेन्नई में हेडक्वार्टर वाली यह कंपनी आज दुनिया के 150 देशों में 130 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को सर्विस देती है. Zoho की 55 से ज्यादा बिजनेस एप्लिकेशन हैं, जिनमें ईमेल, CRM, HR, अकाउंटिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल शामिल हैं.
क्या WhatsApp की जगह ले सकता है?
हालांकि Arattai में कई फीचर्स WhatsApp जैसे हैं, लेकिन अभी यह पूरी तरह मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है. सबसे बड़ी कमी है मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) की. क्योंकि WhatsApp पर आपके मैसेज सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही पढ़ सकते हैं. Arattai फिलहाल सिर्फ कॉल्स को एन्क्रिप्ट करता है, मैसेज अभी सुरक्षित नहीं हैं. यह एक बड़ा सुरक्षा गैप है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हैं.
इसे भी पढ़ें- पहले भी भिड़ चुके भारत-पाक के दिग्गज खिलाड़ी, इन 5 झगड़ों ने जमकर बढ़ाया मैच का पारा; गंभीर-अफरीदी का किस्सा है मशहूर