अमीर बनने का लालच बना सकता है फकीर, पैसे दोगुना करने के नाम पर लोगों को जाल में फंसा रहे ठग, ऐसे रहें सेफ

लोग रातों-रात अमीर बनने का सपना देखते हैं और इसी सपने का फायदा उठाकर साइबर ठग उनकी मेहनत की कमाई हड़प रहे हैं. सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप्स और फोन कॉल्स पर पैसा दोगुना और तुरंत मुनाफा जैसे लालच देकर गिरोह लोगों को फंसाते हैं. शुरुआत में छोटे मुनाफे दिखाकर भरोसा दिलाया जाता है और फिर पूरा पैसा डुबो दिया जाता है.

Investment Cyber Scam Image Credit: Canva/ Money9

Investment Cyber Scam: लोग रातों-रात अमीर बनने का सपना देखते हैं. बिना कुछ किए वे अमीर तो नहीं बनते, लेकिन साइबर अपराधी उनके उसी सपने का फायदा उठाकर लोगों की गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहे हैं. सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप्स और फोन कॉल्स पर पैसा दोगुना करने और तुरंत मुनाफा कमाने का लालच देकर धोखेबाज गिरोह आम लोगों को जाल में फंसा रहे हैं. कोई कहता है 1000 लगाओ, 2000 पाओ. कोई क्रिप्टो या ट्रेडिंग एप के नाम पर मोटे मुनाफे का वादा करता है. लेकिन जैसे ही लोग पैसे लगाते हैं, पहले तो छोटे-छोटे मुनाफे दिखाकर भरोसा जीता जाता है और फिर अचानक पूरा पैसा डूब जाता है.

ठगी का क्या है तरीका?

ठग अक्सर ऐसे ऑफर भेजते हैं जिनमें कहा जाता है कि

जैसे ही पीड़ित पैसा भेजता है, पहले उसे छोटे-छोटे रिटर्न दिखाकर विश्वास दिलाया जाता है. लेकिन जब बड़ी रकम लगाई जाती है, तो अचानक ऐप बंद हो जाता है, नंबर ब्लॉक हो जाता है और ठग गायब हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: दोस्त-रिश्तेदार की शक्ल में ठगी, अपनी पहचान का गलत इस्तेमाल रोकना है तो फॉलो करें ये आसान टिप्स

बचने के उपाय

शिकायत कैसे करें

अगर आपके साथ ऑनलाइन ठगी हो जाए तो घबराएं नहीं. तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं. राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत करें. साथ ही साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके ठगी को रिपोर्ट करें.