Asus ROG Phone 9 फोन की डिजाइन लीक, जानें फीचर्स और कब होगा लॉन्च

Asus ROG Phone 9 फोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी 19 नवंबर को Asus ROG Phone 9 सीरीज को लॉन्च करेगी. यह फोन जल्द ही बेस्ट गेमिंग परफॉर्मेंस के साथ आएगा.

ASUS ROG PHONE 9 जल्द होगा लॉन्च Image Credit: https://press.asus.com/news/press-releases/rog-asus-launch-rog-phone-9-series-november-2024/

Asus ने अपने नए गेमिंग फोन Asus ROG Phone 9 को लॉन्च करने वाला है. कंपनी 19 नवंबर को Asus ROG Phone 9 सीरीज को लॉन्च करेगी. Asus का नया गेमिंग फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आएगा.फोन का एक वीडियो सामने आया है.

Asus के इस नए फोन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स होंगे. जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह कंपनी का नया गेमिंग फोन होगा. इस फोन में हाई कैपेसिटी गेमिंग परफॉर्मेंस दी जाएगी ऐसी उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो यह फोन अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर परफॉर्म करेगा. फोन के बारे में ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अपनी पावर खपत को 30 फीसदी तक कम कर देगा.

स्पेसिफिकेशंस

हाल ही में लीक वीडियो में फोन की डिजाइन का खुलासा तो हुआ ही साथ ही फोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी सामने आई. लीक्स के हिसाब से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में 6.78 इंच का सैमसंग फ्लेक्सिबल  LTPO  AMOLED डिस्प्ले होगा. इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट का प्रोसेसर भी लगे होने की उम्मीद है. साथ फोन में 16GB की रैम और 512GB का स्टोरेज भी मिलेगा.

कैमरा और बैटरी सेटअप

अगर  Asus ROG Phone 9 फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा होगा. इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी होगा. अगर फोन में लगी बैटरी की बात करें तो फोन 5,800 mAh की बैटरी सेटअप के साथ आएगा. जो कि 65 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा.