BSNL का नया दांव Jio, Airtel चित्त!

Bharat Sanchar Nigam Limited ने 4G Launch से पहले गेम कर दिया है. BSNL ने Tariff Hike को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. देश भर में 4g सर्विस शुरू करने की तैयारी में जुटी सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक बार फिर से अपना जलवा बरकरार रखा है. तीसरे महीने बीएसएनएल के कस्टमर्स की संख्या बढ़ी है ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में बीएसएनएल ने करीब 85 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं और इससे पहले कंपनी ने अगस्त में 25 लाख जबकि जुलाई में 29 लाख ग्राहक जोड़े थे 3 महीने में बीएसएनएल के सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा 62 लाख से ज्यादा बढ़ गया है. तीन महीने में जियो के एक करोड़ 27 लाख सब्सक्राइर घटे हैं. बीएसएनएल अपनी 5G सर्विस शुरू करने की तैयारी में जुटी हुई है. जहां एक तरफ जियो को टैरिफ बढ़ाने से नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं, दूसरी तरफ बीएसएनल अब कारोबार को तेजी से बढ़ाने के प्लान पर काम कर रही है.