क्या कंबल को वॉशिंग मशीन में धोना सही है? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे गलती
क्या हमें कंबल को वॉशिंग मशीन में धोना चाहिए है? इसे लेकर हमारे मन में लगातार संशय बना रहता है. ऐसे में चलिए जानते है कि कंबल को वॉशिंग मशीन में धोना चाहिए या नहीं और अगर धोते भी है, तो किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

ठंड के मौसम में कंबल का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है. ऐसे में इसके गंदे होने पर इसे धोने और सुखाने की चिंता स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है. ठंड के दिनों में धूप कम समय के लिए निकलती है, जिससे कंबल को सुखाना और भी मुश्किल हो जाता है. जिसके लिए कई लोग वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि वॉशिंग मशीन मोटे से मोटे कंबल को आसानी से धो देती है और अच्छे से निचोड़कर सुखाने में मदद करती है. लेकिन क्या सच में कंबल को वॉशिंग मशीन में धोना सुरक्षित है? इसे लेकर अक्सर लोगों के मन में संशय रहता है.
आइए जानते हैं कि वॉशिंग मशीन में कंबल धोने का सही तरीका क्या है और किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
वॉशिंग मशीन में कंबल धोने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
वजन का ध्यान रखें: वॉशिंग मशीन में कंबल डालने से पहले उसके वजन को जरूर चेक करें. भारी कंबल मशीन पर अधिक दबाव डाल सकते हैं, जिससे मशीन खराब हो सकती है. आमतौर पर 9 किलो तक के वजन वाले कंबल को वॉशिंग मशीन में धोना सुरक्षित माना जाता है.
मशीन की कैपेसिटी जांचें: बाजार में मिलने वाले वॉशिंग मशीन अलग-अलग कैपेसिटी की होती हैं. यदि आपकी मशीन की क्षमता 7 किलोग्राम है और कंबल का वजन 7 किलो या उससे कम है, तो आप इसे मशीन में धो सकते हैं. इसके लिए कंबल को मशीन में डालने के बाद ध्यान दें कि वह एक जगह इकट्ठा न हो. साथ ही धोते वक्त बीच-बीच में कंबल को ऊपर-नीचे करें ताकि सफाई अच्छे से हो.
कंबल का मटीरियल जरूर जांचें: हर कंबल का मटीरियल अलग होता है. महंगे या नाजुक कंबल धोने से पहले उस पर दिए गए इंस्ट्रक्शन जरूर पढ़ लें.
कंबल धोते समय इन गलतियों से बचें
ब्लीच का इस्तेमाल न करें: ब्लीच कंबल के रेशों को नुकसान पहुंचा सकता है और उसकी क्वालिटी खराब कर सकता है.
कपड़े के सॉफ्टनर से बचें: कपड़े का सॉफ्टनर कंबल की नेचुरल सॉफ्टनेस को खत्म कर सकता है.
अधिक भार डालने से बचें: भारी कंबल को एक बार में मशीन में न डालें. अगर कंबल बहुत बड़ा और भारी है, तो इसे दो हिस्सों में बांटकर धोएं. पहले एक हिस्सा मशीन में डालें और धोने के बाद दूसरा हिस्सा साफ करें. इससे मशीन पर अधिक दबाव नहीं पड़ेगा और कंबल भी अच्छी तरह साफ हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- नहाते वक्त गीजर चालू रखना चाहिए या नहीं? जान लें, वरना होगा भारी नुकसान
Latest Stories

Microsoft का बड़ा ऐलान, कबाड़ हो जाएंगे Windows 11 version; इस तारीख के बाद नहीं मिलेगा सर्विस

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा, जानें ठगी का Modus Operandi और ऐसे रहें सेफ

BSNL का बड़ा धमाका, 1 रुपये में मिलेगा 4G फ्रीडम प्लान; अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 2GB डेटा
