Jio, Airtel, Vi, BSNL में सबसे सस्ता किसका है रिचार्ज प्लान, यहां देखें पूरी लिस्ट

रिलायंस Jio, Airtel, वोडाफोन आइडिया, BSNL ने साल 2025 में सस्ते रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. इन सभी कंपनियों का कहना है कि सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान उनके पास ही है. लेकिन सभी कंपनियों के रिचार्ज प्लान में अलग- अलग सुविधाएं मिल रही हैं. तो जानते हैं सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान किसका है.

कहां मिल रहा है बेस्ट पोस्टपेड ऑफर Image Credit: @tv9

Recharge plans: अगर आप बहुत कम पैसे में मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि आज हम यहां पर रिलायंस Jio, Airtel, वोडाफोन आइडिया, BSNL के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो साल 2025 में आम लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. हलांकि, इन सभी कंपनियों का कहना है कि सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान उनके पास ही है. तो आइए इन कंपनियों के सस्ते प्लान पर एक नजर डालते हैं.

2025 में रिलायंस Jio की मिनिमम वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 189 रुपये है. यह प्लान 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आ रहा है. अगर आप Jio के 189 रुपये वाले सस्ते रिचार्ज प्लान को लेते हैं, तो इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 एसएमएस और 2GB डेटा मिलेगा. यह प्लान यूजर्स को JioTV, JioCinema (प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं) और JioCloud तक की सर्विस मुहैया कराएगा.

ये भी पढ़ें- अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से भारत होगा मालामाल, इन सेक्टर्स को मिलेगा बड़ा फायदा!

Airtel का रिचार्ज प्लान Jio के मुकाबले महंगा

हालांकि, भारती Airtel का रिचार्ज प्लान Jio के मुकाबले थोड़ा महंगा है. 2025 में Airtel के मिनिमम वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 199 रुपये है. यानी यह Jio से केवल 10 रुपये ज्यादा है. यह प्लान 28 दिनों की एक्टिव सर्विस वैलिडिटी के साथ आ रहा है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन और 2 जीबी डेटा शामिल है.

वोडाफोन आइडिया का सस्ता रिचार्ज प्लान

आप जिस सर्कल में हैं, उसके आधार पर इस साल वोडाफोन आइडिया का मिनिमम वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 99 रुपये या 155 रुपये का प्लान हो सकता है. यहां बताए गए दो प्लान के प्राइस ब्रैकेट में और भी प्लान हैं, लेकिन हो सकता है कि वे आपके सर्कल में उपलब्ध न हों. Vi का 99 रुपये वाला प्लान 15 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आ रहा है. इसमें 200MB डेटा, 99 रुपये का लिमिट टॉकटाइम मिलेगा. लेकिन आपको SMS का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि, यूजर्स 1900 पर पोर्ट आउट SMS भेज सकते हैं, जहां SMS के लिए आपको अलग से पैसे देने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- TATA Motors के स्टॉक स्प्लिट और डिमर्जर से जुड़े अहम अपडेट आए सामने; जानें रिकॉर्ड डेट

BSNL का मिनिमम वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान

इसी तरह साल 2025 में BSNL के मिनिमम वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान की कीमत 59 रुपये है. लेकिन यहां 99 रुपये का प्लान भी है. BSNL का 59 रुपये का प्लान सात दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आ रहा है. यह केवल सात दिनों के लिए 1GB डेली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग प्रदान करता है. हालांकि, 99 रुपये के प्लान में 17 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. BSNL के 99 रुपये के प्लान के साथ कोई अन्य लाभ नहीं है.