CMF Phone 2 Pro VS CMF Phone 1: परफॉर्मेंस, कैमरे, बैटरी के मामले में कौन बेहतर, जानें क्या है कीमत

CMF ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro लॉन्च किया है, जो CMF Phone 1 का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है. नया फोन हल्का और पतला डिजाइन, दमदार कैमरा सेटअप, बेहतर प्रोसेसर और टेलिफोटो लेंस जैसी खूबियों के साथ आया है. जानें दोनों में क्या है अंतर.

कौन है बेहतर? Image Credit: @Money9live

CMF Phone 2 Pro VS CMF Phone 1: CMF ने भारत में अपना नया फोन CMF PRO 2 लॉन्च कर दिया है जिसे CMF PHONE1 का अपग्रेड वर्जन भी बताया जा रहा है. आपको बता दें CMF फेमस मोबाइल ब्रांड NOTHING का सब-ब्रांड है. कंपनी ने इस फोन में बड़े बदलाव किए हैं. कैमरे के साथ टेलिफोटो लेंस को जोड़ा है साथ ही इसकी कीमत मात्र 20,000 है. अगर आप भी इस रेंज में एंड्रॉयड फोन लेने की सोच रहें है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आज हम दो ऐसे फोन की तुलना करेंगे जो किफायती के साथ अच्छे डिजाइन, परफॉर्मेंस, बैटरी, डिस्पले के अलावा कई दूसरे फीचर्स के साथ बाजार में धमाल मचा रहा है.

CMF Phone 2 Pro vs CMF Phone 1: डिजाइन और डिस्प्ले

अगर बात लुक की करें तो दोनो ही फोन एक जैसे ही है लेकिन जब आप CMF Phone 2 Pro हाथ में कैरी करेंगे तो वह ज्यादा हल्का और पतला महसूस होगा. हालांकि PHONE 2 PRO की डिजाइन में फोन के पीछे की तरफ ज्यादा बदलाव किया गया है.

CMF Phone 2 Pro vs CMF Phone 1: कैमरा

आमतौर पर कोई भी कंपनी अपने नए फोन को लॉन्च करते है तो उसमें कैमरा की क्वालिटी बूस्ट करती है वैसे ही कुछ CMF PHONE 2 में भी देखने को मिला. CMF PHONE 1 में 50MP के साथ 2MP के साथ रियर कैमरा सेटअप था लेकिन PHONE 2 PRO में ट्रिपल लेंस सिस्टम के साथ 50MP मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर है. इसके साथ दोनों ही फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा है.

CMF Phone 2 Pro vs CMF Phone 1: बैटरी

बैटरी की बात करें तो दोनो ही मॉडल में 5000mAh बैटरी है जो 33w फास्ट चार्जर के साथ आता है.

CMF Phone 2 Pro vs CMF Phone 1: प्रोसेसर

दोनो ही फोन दमदार प्रोसेसर के साथ बाजार में आया था CMF PHONE 1 में MediaTek Dimensity 7300 था वहीं CMF PHONE 2 में MediaTek Dimensity 7400 है.

ये भी पढ़ें- Nothing ने भारत में लॉन्च किया CMF Phone 2 Pro, बड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स; जानें क्या है कीमत

CMF Phone 2 Pro vs CMF Phone 1: कीमत

CMF Phone 1 की कीमत 6GB+128GB  के लिए 15,999 रुपये और 8GB+128GB वैरिएंट के लिए 17,999 रुपये रखी गई थी. इसकी तुलना में CMF Phone 2 Pro की कीमत 8GB+128GB के लिए 18,999 रुपये से शुरू होती है और 8GB+256GB के लिए 20,999 रुपये तक जाती है. कीमत में बढ़ोतरी हुई है लेकिन फिचर के संदर्भ में किफायती है.

ये भी पढ़ें- Amazon ने लॉन्च किया अपना सैटेलाइट इंटरनेट, मस्क के स्टारलिंक को मिलेगी टक्कर?