क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के झांसे में ना आए, Okay करने से पहले जानें सच्चाई, नहीं तो खाली होगा अकाउंट

देश में साइबर ठग अब क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. वे खुद को बैंक अधिकारी बताकर ओटीपी और निजी जानकारी लेते हैं और फिर खाते से पैसा निकाल लेते हैं. इस फ्रॉड से बचने के लिए OTP साझा न करें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और कोई भी ऐप डाउनलोड न करें. ठगी होने पर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें.

साइबर ठग अब क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. Image Credit: FREE PIK

Credit Card Limit Fraud: देश में साइबर अपराधी दिन-ब-दिन लोगों से ठगी करने के नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. इसी तरह का एक नया तरीका है क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ग्राहकों की जानकारी प्राप्त करना और फिर उनके साथ ठगी करना. इसको देखते हुए साइबर पुलिस ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. देश में लोन, फास्टैग, ओटीपी और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी की खबरें रोजाना आ रही हैं. हालांकि लोग इन फ्रॉड्स के प्रति अब जागरूक हो रहे हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर होने वाली ठगी बाजार में नई है, इसलिए लोग इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते.

कैसे ठगी करते हैं फ्रॉड?

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठग ग्राहक से बैंक अधिकारी बनकर फोन, व्हाट्सएप या ईमेल के जरिए संपर्क करते हैं. अगर ग्राहक लिमिट बढ़वाने के लिए राजी हो जाता है, तो वे उसकी डिटेल्स प्राप्त कर लेते हैं. ओटीपी साझा करते ही कुछ ही देर में ठग क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं.

ये भी पढ़ें- एक लड़की की कॉल और युवक ने गंवाए 6 लाख, एक क्लिक के बाद एक्टिव हो जाता है पूरा गैंग

क्रेडिट कार्ड लिमिट फ्रॉड से कैसे बचें?