साइबर अपराधियों के निशाने पर डीमैट अकाउंट होल्डर, लापरवाही पड़ सकती है भारी, इन बातों का रखें ध्यान

शेयर बाजार में बढ़ते निवेश के साथ डीमैट अकाउंट का उपयोग भी बढ़ा है, लेकिन यह साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गया है. डीमैट अकाउंट फ्रॉड में धोखेबाज व्यक्ति निवेशकों के खाते से बिना अनुमति के शेयर और फंड निकाल सकते हैं. सावधानी बरतना जरूरी है, जैसे अकाउंट फ्रीज कराना, पासवर्ड बदलना, स्टेटमेंट की निगरानी और DIS सुरक्षित रखना. इन उपायों से अकाउंट को सुरक्षित रखा जा सकता है.

डीमैट अकाउंट फ्रॉड में धोखेबाज व्यक्ति निवेशकों के खाते से बिना अनुमति के शेयर और फंड निकाल सकते हैं. Image Credit: FREE PIK

Demat Account Cyber Fraud: लोगों के बीच निवेश करने की आदत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. निवेश के कई विकल्प हैं, लेकिन लोगों का रुझान शेयर बाजार में निवेश करने की ओर अधिक है. इसमें निवेश के लिए डीमैट अकाउंट होना चाहिए. यह एक इलेक्ट्रॉनिक खाता होता है जिसमें आपके शेयर, सरकारी सिक्योरिटी, म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड्स और ETF जैसी संपत्तियां डिजिटल रूप में खरीदी और बेची जा सकती हैं. ऐसे तो यह खाता काफी सुरक्षित होता है लेकिन साइबर फ्रॉड से यह भी अछूता नहीं रहा है. कई ऐसे केस आए हैं जहां साइबर अपराधियों ने लोगों के डीमैट अकाउंट से शेयर गायब कर दिए हैं. इसलिए इसे उपयोग करते समय हमें कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए.

डीमैट अकाउंट फ्रॉड क्या है?

डीमैट अकाउंट फ्रॉड वह साइबर या वित्तीय धोखाधड़ी होती है जिसमें धोखेबाज व्यक्ति किसी निवेशक के डीमैट अकाउंट से बिना अनुमति के उसके शेयर, म्यूचुअल फंड या अन्य सिक्योरिटीज ट्रांसफर कर लेते हैं या गलत तरीके से पैसा निकाल लेते हैं.

कैसे होता है फ्रॉड

साइबर अपराधी फिशिंग (Phishing) के जरिए नकली ईमेल भेजकर यूजर की लॉगिन डिटेल्स चुरा लेते हैं. इसके बाद वे उन डिटेल्स का इस्तेमाल करके यूजर का डीमैट अकाउंट खाली कर देते हैं. इसके अलावा, साइबर हैकिंग के माध्यम से डीमैट अकाउंट में लॉगिन करके पासवर्ड बदल दिया जाता है और शेयर अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं. कई बार ब्रोकरेज फर्म खुद भी अपने क्लाइंट की जानकारी का गलत इस्तेमाल करके उनके शेयर बेच देती है. नकली कॉल और OTP फ्रॉड के जरिए भी अकाउंट में लॉगिन कर शेयर ट्रांसफर किए जाते हैं. यह फ्रॉड के सबसे आम तरीकों में से एक है.

ये भी पढ़ें- ऑपरेशन चक्र-V: सिम कार्ड फ्रॉड की जड़ तक पहुंची CBI, आठ राज्यों में 38 स्थानों पर छापेमारी, पांच गिरफ्तार

डीमैट अकाउंट को धोखाधड़ी से बचाने के उपाय