कब जारी होंगे CBSE 10वीं-12वीं के नतीजे, Digilocker पर कैसे चेक करें रिजल्ट, यहां देखें आसान तरीका

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के नतीजों का स्‍टूडेंट्स को बेसब्री से इंतजार है. ये किसी भी समय जारी होने वाले है. हालांकि बोर्ड ने अभी तक इसकी तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. मगर ये जल्‍द ही जारी हो सकती है. ऐसे में छात्र डिजिलॅकर समेत कुछ खास प्‍लेटफॉर्म पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं, तो क्‍या है इसकी प्रक्रिया यहां करें चेक.

डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें सीबीएसई रिजल्‍ट, यहां देखें तरीके Image Credit: money9

CBSE 10th, 12th results: CBSE 10वीं-12वीं के नतीजे का इंतजार स्‍टूडेंट्स बेसब्री से कर रहे हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से इसकी कभी भी घोषणा हो सकती है. हालांकि अभी तक सटीक तारीख और समय की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. इस साल फरवरी से अप्रैल 2025 तक आयोजित हुई इन परीक्षाओं के नतीजों का 42 लाख से ज्यादा छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. परिणाम घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और results.cbse.nic.in पर अपने स्कोर देख सकेंगे. इसके अलावा स्‍टूडेंट्स डिजिलॉकर पर भी जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं.

डिजिलॉकर पर कैसे चेक करें रिजल्‍ट?

SMS से रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

छात्र अपने फोन से 7738299899 पर SMS भेज सकते हैं. कक्षा 10 के लिए “cbse10” और कक्षा 12 के लिए “cbse12” टाइप करें और मैसेज भेजें. रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा.

इन प्‍लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं नतीजे

छात्रों को रिजल्‍ट देखने के लिए अपने रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, जन्मतिथि और स्कूल की ओर से दिए पिन की जरूरत होगी. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र डिजिलॉकरIVRS कॉल और UMANG ऐप के जरिए भी अपना रिजल्‍ट देख सकेंगे.

पास होने के लिए जरूरी अंक

कक्षा 10 के छात्रों को पास होने के लिए कुल 33% अंक चाहिए. वहीं, कक्षा 12 के छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में अलग-अलग 33% अंक लाने होंगे. बॉर्डरलाइन मामलों में CBSE ग्रेस मार्क्स दे सकता है.

यह भी पढ़ें: अकेले इंफोसिस पूरे पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर भारी, भारत के आगे लगता है बच्चा

पिछले साल का पास प्रतिशत

पिछले साल कक्षा 12 का कुल पास प्रतिशत 87.98% और कक्षा 10 का 93.60% रहा था. इस साल कक्षा 10 की परीक्षा में 24.12 लाख छात्र शामिल हुए, जो देशभर के 7,780 केंद्रों पर आयोजित हुई. यह भारत की सबसे बड़ी शैक्षणिक परीक्षाओं में से एक है.

Latest Stories

Samsung Galaxy S25 Edge: लॉन्च हो रहा है 200MP कैमरे से लैस सैमसंग का स्लिमेस्ट स्‍मार्टफोन, iPhone 17 Air को देगा टक्‍कर

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े लिंक पर आंख मूंदकर न करें क्लिक, फिशिंग लिंक के जरिए ठग चुरा रहे हैं डेटा

साइबर अपराधियों के निशाने पर डीमैट अकाउंट होल्डर, लापरवाही पड़ सकती है भारी, इन बातों का रखें ध्यान

ड्रोन बने भारत की नई ताकत, ऑपरेशन सिंदूर में दिखा दम, अब दुश्मन देखेगा मेड इन इंडिया का जलवा

ऑपरेशन चक्र-V: सिम कार्ड फ्रॉड की जड़ तक पहुंची CBI, आठ राज्यों में 38 स्थानों पर छापेमारी, पांच गिरफ्तार

नेपाल-कंबोडिया में बैठकर करते थे फ्रॉड, इस ट्रिक से लेते थे लोगों की अकाउंट डिटेल; जानें कैसे हुआ भंडाफोड़