डिलीवरी बॉक्स फेंकने से पहले करें ये काम, आपके साथ भी हो सकती है लाखों की ठगी; जानें पूरा मामला
अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म लोग खूब इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जब आप इनसे कुछ खरीदते हैं तो सामान एक डिब्बे में आता है. आप सामान निकालते हैं और डिब्बा फेंक देते हैं. यहीं से खतरा शुरू होता है क्योंकि ये डिब्बा आपके लिए बड़ा नुकसान कर सकता है.

What is Delivery box scam: ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है. भारत में इसके लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म लोग खूब इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जब आप इनसे कुछ खरीदते हैं तो सामान एक डिब्बे में आता है. आप सामान निकालते हैं और डिब्बा फेंक देते हैं. यहीं से खतरा शुरू होता है क्योंकि ये डिब्बा आपके लिए बड़ा नुकसान कर सकता है. इसे डिलीवरी बॉक्स स्कैम कहते हैं. क्या है पूरा मामला आइए विस्तार से जानते है.
डिलीवरी बॉक्स स्कैम क्या है?
जब आप ऑनलाइन सामान मंगवाते हैं तो डिलीवरी बॉक्स के ऊपर एक कागज चिपका होता है. इस कागज पर आपका नाम, फोन नंबर, ईमेल, और कभी-कभी सामान की जानकारी लिखी होती है. स्कैमर इस डिब्बे को कूड़े से उठाते हैं और आपकी जानकारी चुरा लेते हैं. फिर वे आपको फोन करके कहते हैं कि वे अमेजन या फ्लिपकार्ट से हैं और प्रोडक्ट का फीडबैक मांगते हैं.
ज्यादा छूट की देते है लालच
ठग लालच देते हैं कि फीडबैक देने पर अगली खरीदारी में 10 फीसदी या ज्यादा छूट मिलेगी. इसके लिए वे एक लिंक भेजते हैं. जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं आपके फोन में मैलवेयर घुस जाता है. ये मैलवेयर आपकी बैंक डिटेल्स और दूसरी निजी जानकारी चुरा लेता है. आपका बैंक खाता खाली हो सकता है.
ऐसे करें खुद का बचाव
इससे बचने के लिए आपको खुद का बचाव करना चाहिए. सबसे जरूरी है कि डिलीवरी बॉक्स को फेंकने से पहले उस पर लिखी अपनी जानकारी को मिटा दें. आप मार्कर से डिटेल्स को काला कर सकते हैं. अनजान लोगों के फोन या लिंक पर भरोसा न करें. अगर कोई छूट का लालच दे तो पहले चेक करें कि कॉल सही है या नहीं. हमेशा अमेजन या फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप से ही डील करें.
इसे भी पढ़ें- बच्चों के लिए कैसे बनवाएं PAN कार्ड, ये दो तरीके हैं मददगार; फटाफट जानें पूरी प्रक्रिया
Latest Stories

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का काला चिठ्ठा आया सामने, इन ऐप्स से भेजती थी जानकारी; क्या है नया ‘दानिश’ एंगल?

बैंक में ऐसे डाला ऑनलाइन डाका, सर्वर हैक कर उड़ा लिए 11.55 करोड़ रुपए; जानें पूरा मामला

अब आपकी पहचान हो रही चोरी, साइबर ठग इन 5 तरीकों से हासिल कर रहे आपका डाटा; ऐसे रहे सेफ
