
FASTag Annual Pass की तैयारी, अब नहीं करना पडेगा बार-बार रिचार्ज
सरकार FASTag सिस्टम को और आसान बनाने के लिए बडी पहल करने जा रही है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय निजी वाहन चालकों के लिए एनुअल और लाइफटाइम टोल पास शुरू करने पर विचार कर रहा है. ये पास मौजूदा FASTag सिस्टम में ही इंटीग्रेट होंगे, जिससे वाहन मालिकों को बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पडेगी और ना ही किसी अतिरिक्त डिवाइस या डॉक्युमेंट की जरूरत होगी.
इस नई सुविधा के तहत यूजर एक बार में सालाना या जीवनभर का टोल शुल्क देकर नेशनल हाईवे पर बिना रुकावट सफर कर सकेंगे. मंत्रालय का उद्देश्य है कि टोल कलेक्शन को डिजिटल और सुविधाजनक बनाया जाए जिससे टोल प्लाजा पर लंबी कतारें कम हों और यात्रा का समय बचे.
इस प्रस्ताव से FASTag यूजर्स को बार-बार बैलेंस खत्म होने की चिंता नहीं रहेगी और टोल भुगतान का प्रोसेस और ज्यादा स्मार्ट बन जाएगा. एनुअल और लाइफटाइम पास से ट्रैफिक मैनेजमेंट भी बेहतर होगा. जल्द ही इसके चार्ज और प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. यह योजना डिजिटल इंडिया और ग्रीन हाईवे जैसे अभियानों को भी मजबूती देगी.