एक क्लिक और जवाब तैयार… गूगल जेमिनी अब देगा तुरंत जवाब, आया नया ‘Answer Now’ बटन
टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्पीड और सटीकता सबसे अहम हो गई है. लोग अब लंबा इंतजार नहीं करना चाहते, चाहे वह मैसेज हो, सर्च हो या AI से बातचीत. इसी जरूरत को समझते हुए गूगल ने जेमिनी में नया फीचर जोड़ा है जिसे “Answer Now” यानी “अभी जवाब दें” कहा गया है.
गूगल ने अपने AI असिस्टेंट जेमिनी को और तेज और स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्पीड और सटीकता सबसे अहम हो गई है. लोग अब लंबा इंतजार नहीं करना चाहते, चाहे वह मैसेज हो, सर्च हो या AI से बातचीत. इसी जरूरत को समझते हुए गूगल ने जेमिनी में नया फीचर जोड़ा है जिसे “Answer Now” यानी “अभी जवाब दें” कहा गया है. इसका मकसद यूजर्स को बिना देरी के सीधा और तेज जवाब देना है.
इससे पहले जेमिनी में पर्सनल इंटेलिजेंस फीचर जोड़ा गया था, जो यूजर के गूगल अकाउंट डेटा के आधार पर पर्सनल जवाब देता है. अब Answer Now बटन इस अनुभव को और बेहतर बना देगा. यह फीचर खास तौर पर Gemini 3 Pro और Gemini 3 Thinking मॉडल में दिखेगा, जबकि फास्ट मॉडल में यह उपलब्ध नहीं होगा. गूगल इसे एंड्रॉयड, IOS और वेब, तीनों प्लेटफॉर्म पर रोलआउट कर रहा है.
जेमिनी में नया ‘Answer Now’ बटन क्या है
Gadgets 360 के अनुसार, जब यूजर Gemini 3 Pro या Gemini 3 Thinking मॉडल पर कोई सवाल पूछेगा, तो स्क्रीन पर घूमता हुआ लोडिंग इंडिकेटर दिखेगा. इसी के बगल में “Answer Now” बटन दिखाई देगा. अगर यूजर इस बटन पर क्लिक करता है, तो जेमिनी गहराई से सोचने की प्रक्रिया को छोड़कर तुरंत छोटा और सीधा जवाब देगा. क्लिक करने पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भी दिखेगा कि जेमिनी इन-डेप्थ थिंकिंग छोड़ रहा है. हालांकि, जेमिनी उसी मॉडल का इस्तेमाल करेगा, किसी दूसरे फास्ट मॉडल पर स्विच नहीं करेगा. फिलहाल यह फीचर Gemini 3 Flash (Fast model) में नहीं मिलेगा.
किसके लिए उपलब्ध होगा यह फीचर
गूगल इस फीचर को फ्री और पेड दोनों तरह के जेमिनी यूजर्स के लिए जारी कर रहा है. यह एंड्रॉयड फोन, आईफोन और वेब ब्राउजर, सभी पर काम करेगा. धीरे-धीरे यह फीचर सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. इसका मतलब है कि चाहे कोई छात्र हो, प्रोफेशनल हो या सामान्य यूजर, हर कोई इसका फायदा उठा सकेगा.
पर्सनल इंटेलिजेंस फीचर से जुड़ा फायदा
Answer Now फीचर हाल ही में लॉन्च हुए पर्सनल इंटेलिजेंस फीचर के साथ मिलकर काम कर सकता है. इस फीचर को चालू करने पर जेमिनी Gmail, Google Drive और Google Photos जैसे ऐप्स से जानकारी ले सकता है. इससे जेमिनी ज्यादा व्यक्तिगत जवाब दे पाएगा.
गूगल ने साफ किया है कि पर्सनल इंटेलिजेंस पूरी तरह वैकल्पिक है. यूजर तय कर सकता है कि कौन सा ऐप जेमिनी से जुड़ेगा. वह चाहें तो Gmail, Photos, YouTube या Search को जोड़ सकते हैं या किसी भी समय एक्सेस बंद कर सकते हैं. जेमिनी यह भी बताएगा कि उसने किस ऐप से जानकारी ली है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे.
Latest Stories
निवेश का लालच पड़ा भारी, बुजुर्ग को साइबर ठगों ने लगाया ₹22 करोड़ का चूना; बैंक अलर्ट नजरअंदाज करना पड़ा महंगा
इस हफ्ते OTT पर रहेगी एंटरटेनमेंट की भरमार, रोमांस से लेकर थ्रिलर तक मिलेगा सब कुछ, देखें पूरी लिस्ट
Lava Blaze Duo 3 हुआ लॉन्च, डुअल AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी; जानें कितनी है कीमत
