अपने 6 महीने के कॉल हिस्ट्री को कैसे चेक करें? जानें आसान तरीका
अगर आपको पिछले 6 महीने से ज्यादा की कॉल हिस्ट्री चाहिए, चाहे इसे बिजनेस, पर्सनल इस्तेमाल, या जरूरी कॉन्टैक्ट्स ट्रैक करने के लिए खोज रहे हों, तो यहां आपको बताएंगे कि Airtel और Jio के ग्राहक कैसे पुरानी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं.

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का बड़ा हिस्सा बन चुका है, ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन के बिना एक दिन भी नहीं गुजार सकते. वहीं जब से अनलिमिटेड डेटा मिलने लगा है तब से कॉल्स इतनी ज्यादा हो गई है कि कई बार हमें अपनी कॉल हिस्ट्री भी देखने की जरूरत पड़ती है. ये तो सबको ही पता है कि हाल के महीने की कॉल हिस्ट्री चाहिए, तो अपने फोन के कॉल लॉग में जाकर इसे आसानी से देख सकते हैं. लेकिन जब बात 6 महीने पुरानी कॉल डिटेल्स की हो, तो मामला थोड़ा पेचीदा हो जाता है.
चाहे आप इसे बिजनेस, पर्सनल इस्तेमाल, या जरूरी कॉन्टैक्ट्स ट्रैक करने के लिए खोज रहे हों, तो यह जानना फायदेमंद हो सकता है. चलिए आपको बताते हैं कि Airtel और Jio के ग्राहक कैसे पुरानी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं.
Airtel नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे देखें?
एयरटेल यूजर्स अपनी कॉल हिस्ट्री देखने के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
SMS के जरिए
- अपने Airtel मोबाइल पर Message App खोलें और रिसीवर के रूप में “121” टाइप करें.
- मैसेज में “EPREBILL” लिखें.
- वह अवधि या तारीखें बताएं, जिनकी कॉल डिटेल्स चाहिए.
- अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें ताकि डिटेल्स आपको भेजी जा सकें.
- इस मैसेज को अपने Airtel नंबर से भेज दें.
Airtel की वेबसाइट के जरिए
- Airtel की वेबसाइट पर जाएं और अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- ‘Usage Details’ सेक्शन पर जाएं.
- ‘Usage Details’ के तहत, एक विशेष अवधि के लिए कॉल रिकॉर्ड देखने का ऑप्शन चुनें.
- तारीखें सेलेक्ट करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.
- आपकी कॉल रिकॉर्ड्स स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
कस्टमर केयर का ऑप्शन
आप Airtel कस्टमर केयर को कॉल करके या किसी Airtel स्टोर पर जाकर भी कॉल रिकॉर्ड्स की मांग कर सकते हैं. ध्यान रखें कि इसके लिए कुछ शुल्क लग सकता है और आपकी पहचान वेरिफाय की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: कौन है गरम धरम का मालिक, क्या सच में है धर्मेंद्र से नाता
Jio नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे देखें?
Jio यूजर्स के लिए MyJio App का इस्तेमाल करना सबसे आसान तरीका है.
- अगर आपके पास ऐप नहीं है तो Google Play Store से डाउनलोड करें.
- ऐप में लॉगिन करें और अपना Jio नंबर लिंक करें.
- ऐप में ऊपर बाईं तरफ तीन लाइनों पर टैप करें और “My Statement” ऑप्शन चुनें.
- अब वह तारीखें दर्ज करें जिनकी कॉल रिकॉर्ड्स चाहिए.
- ‘View’ पर टैप करें, और आपकी कॉल डिटेल्स स्क्रीन पर दिख जाएंगी.
Latest Stories

BSNL के नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 47000 करोड़ के साथ तैयार है सरकार, मोबाइल सर्विस बिजनेस पर फोकस

व्हाट्सऐप ग्रुप से बैंक खाता खाली! बढ़ रहे हैं ये खतरनाक ट्रेंड; गुरुग्राम में 6 महीने में 16000 केस दर्ज

पर्प्लेक्सिटी AI ने क्रोम ब्राउजर को खरीदने के लिए दिया ऑफर, 34.5 अरब डॉलर का रखा प्रस्ताव
