कौन है गरम धरम का मालिक, क्या सच में है धर्मेंद्र से नाता
बिजनेसमैन सुशील कुमार का आरोप है कि, अप्रैल 2018 में, दो लोगों ने धर्मेंद्र की ओर से उनसे संपर्क किया और गरम धरम ढाबा फ्रैंचाइजी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया. उन्हें 41 लाख रुपये के निवेश पर 7 फीसदी मुनाफे का वादा भी किया गया था. क्या है पूरा मामला?

दिल्ली और आसपास के इलाकों में एक ऐसा रेस्टोरेंट है जो एक्टर धर्मेंद्र के जीवन के ईर्द-गिर्द डिजाइन किया गया है जहां उत्तर भारत का खाना मिलता है. इसका नाम है गरम धरम. लेकिन अब एक बिजनेसमैन सुशील कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्हें गरम धरम ढाबा फ्रैंचाइजी में निवेश के लिए फंसाया गया और उनके साथ धोखाधड़ी की गई है. इस मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने एक्टर धर्मेंद्र और दो अन्य लोगों को समन भी जारी किया है. लेकिन गरम धरम का मालिक कौन हैं, चलिए जानते हैं.
क्या है कोर्ट का आदेश
कोर्ट ने आदेश दिया है कि, धर्मेंद्र (धर्म सिंह देओल) और अन्य दो आरोपियों को आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120B (आपराधिक साजिश) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत अपराधों के लिए समन किया जाए. दूसरे और तीसरे आरोपी को धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत भी समन भेजा जाए. इस मामले की अगली सुनवाई अब 20 फरवरी 2025 को की जाएगी.
क्या है आरोप?
सुशील कुमार का आरोप है कि, अप्रैल 2018 में, दो लोगों ने धर्मेंद्र की ओर से उनसे संपर्क किया और गरम धरम ढाबा फ्रैंचाइजी में निवेश करने के लिए प्रेरित किया. उन्हें 41 लाख रुपये के निवेश पर 7 फीसदी मुनाफे का वादा भी किया गया था. सुशील कुमार ने अन्य ब्रांच की सफलता को देखकर निवेश का फैसला कर लिया था. सितंबर 2018 में 63 लाख का लेटर ऑफ इंटेंट भी साइन हुआ. सुशील ने 17.70 लाख का पेमेंट कर दिया था और उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जमीन भी खरीदी थी. इसके बावजूद, आरोपियों ने वादे के अनुसार फ्रैंचाइजी स्थापित नहीं की. अब सुशील कुमार इस फ्रैंचाइजी से अपना पेमेंट वापस मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Vishal Mega Mart क्या Dmart जैसा कर पाएगा कमाल, जानें 500% रिटर्न की कहानी
गरम धरम ढाबा के मालिक कौन हैं?
इस मामले में धर्मेंद्र को समन जारी हुआ है लेकिन क्या धर्मेंद्र इसके मालिक हैं. जवाब है नहीं. गरम धरम ढाबा की शुरुआत 23 फरवरी 2018 को हरियाणा के मुरथल में हुई थी. इसका लॉन्च धर्मेंद्र ने खुद ही किया था. लेकिन इसका मालिक कोई और है. इसके एक को-फाउंडर उमंग तिवारी हैं और दूसरे, मिक्की मेहता हैं.

Latest Stories

Gold Rate Today: ग्लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में नरमी, रिटेल में चमक बरकरार, 98000 के पार कीमत

अब बर्बाद होगी पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस ! 20 साल से अरबों का नुकसान; भारत का तगड़ा प्रहार

Gold ETF में निवेश से पहले चेक करें ये 3 चीजें, जानें- किस फंड में मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न
