बस 6.6mm पतला! Huawei Mate 70 Air स्मार्टफोन देख Apple और Samsung भी रह जाएंगे हैरान; लुक भी स्लिक
Huawei ने अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन से फिर बाजार में हलचल मचा दी है. इस बार कंपनी ने स्टाइल और टेक्नोलॉजी को ऐसा मिलाया है जो देखने में भी शानदार है और फीचर्स में भी दमदार. जानिए, आखिर क्या खास है Huawei के इस नए फ्लैगशिप में.
Huawei Mate 70 Air: चीन की दिग्गज टेक कंपनी Huawei ने प्रीमियम, स्लिम और हल्के स्मार्टफोन की रेस में नया दांव खेला है. कंपनी ने Huawei Mate 70 Air लॉन्च किया है, जो न सिर्फ अपने डिजाइन बल्कि फीचर्स के कारण भी चर्चा में है. यह फोन सीधा मुकाबला करता है Apple iPhone Air और Samsung Galaxy S25 Edge जैसे अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन्स से. सिर्फ 6.6 मिमी पतले इस स्मार्टफोन का डिजाइन “celestial theme” पर आधारित है, जिसमें गोल्ड थ्रेड और ब्रोकेड सिल्क की फिनिश दी गई है.
कीमत और वेरिएंट
Huawei Mate 70 Air की शुरुआती कीमत CNY 4199 (करीब 52,000 रुपये) रखी गई है. यह बेस वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसके अलावा 12GB + 512GB और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (करीब 58,400 रुपये) है. टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB का दाम CNY 5,199 (करीब 64,500 रुपये) रखा गया है.
यह फोन तीन आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, Gold Thread & Silver Brocade, Feather Robe White, और Radiant Gold Black.
दमदार डिस्प्ले और प्रोसेसर
Mate 70 Air में 7 इंच का Full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी ब्राइटनेस 4000 निट्स तक पहुंच सकती है. यह फोन Huawei के अपने HarmonyOS 5.1 पर चलता है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी का Kirin 9000 सीरीज चिपसेट मिलता है. 12GB वेरिएंट में Kirin 9020B, जबकि 16GB वेरिएंट में Kirin 9020A प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरा, बैटरी और अन्य फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Mate 70 Air में 50MP का मेन कैमरा (OIS सपोर्ट), 12MP टेलीफोटो लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस, और 1.5MP मल्टीस्पेक्ट्रल Red Maple TrueColor सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए इसमें 10.7MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.
स्लिम डिजाइन के बावजूद इसमें 6,500 mAh की बड़ी सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें: CERT-In का साइबर अलर्ट! Android 13 से 16 तक के फोन में बड़ा खतरा, डेटा चोरी और सिस्टम हैक का बढ़ा जोखिम
Huawei Mate 70 Air में Wi-Fi 7+, Bluetooth 5.2, NFC, USB Type-C पोर्ट, और BeiDou सैटेलाइट मैसेजिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं. फोन का वजन 206 ग्राम है और यह अपने प्रीमियम डिजाइन के साथ अल्ट्रा-स्लिम स्मार्टफोन बाजार में Huawei का मजबूत दावेदार बनकर सामने आया है.