इंस्टाग्राम के इन मैसेज का स्क्रीनशॉट अब नहीं ले सकेंगे आप, जानें कंपनी ने क्यों बदला ये नियम
इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म में कुछ बदलाव किए हैं जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों और उनकी जानकारियों को सुरक्षित रखना है. इसी क्रम में इंस्टाग्राम ने कुछ खास मैसेज के स्क्रीनशॉट लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. जानें क्या हैं वो मैसेज.

हाल में इंस्टाग्राम ने अपने नियमों में काफी बदलाव किए हैं. ये सभी बदलाव प्राइवेसी को ध्यान में रखकर किए गए हैं. इनका मुख्य उद्देश्य लोगों और उनकी जानकारियों को ऑनलाइन सुरक्षित रखना है. इसी क्रम में इंस्टाग्राम ने कुछ खास मैसेज के स्क्रीनशॉट लेने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
क्या है प्रतिबंध?
इंस्टाग्राम ने हाल में ‘व्यू वन्स’ कैटेगरी के मैसेज को स्क्रीनशॉट लेने से रोक लगा दी है. ये मैसेज, एक बार देखने के बाद गायब हो जाते हैं. इनमें यूजर फोटो से लेकर वीडियो तक, सभी फॉर्मेट की फाइल भेज सकते हैं. इस बदलाव से पहले ‘व्यू वन्स’ वाले मैसेज का स्क्रीनशॉट लेने पर सेंडर को नोटिफाई कर दिया जाता था कि सामने वाले यूजर ने आपके मैसेज का स्क्रीनशॉट लिया है. लेकिन नए नियम के बाद यूजर स्क्रीनशॉट ले ही नहीं सकता है.
इंस्टाग्राम में क्यों लिया ये फैसला?
प्राइवेट मैसेज को प्राइवेट रहने के लिहाज से मेटा सोशल मीडिया कंपनी इंस्टाग्राम ने ये फैसला लिया है. इसके साथ एप्लिकेशन उन तमाम पिक्चर को ब्लर कर देगा जिसमें नग्नता दिख रही हो और जिसे प्राइवेट मैसेज के जरिये भेजा गया है. इंस्टाग्राम ने कहा कि वो इस बदलाव से तमाम तरह की घटनाओं को रोकना चाह रही है जिसके जरिये स्कैम किया जाता है.
इंस्टाग्राम कर रहा और बदलाव
इससे इतर इंस्टाग्राम कई दूसरे तरह के बदलावों को भी अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार लाने की कोशिश में है. इसमें स्कैमर को किसी टीन के अकाउंट को फॉलो करने से रोकने से लेकर उसके फॉलोअर्स लिस्ट दूसरे को दिखने तक, सभी बदलाव शामिल हैं. साथ ही इंस्टाग्राम लोगों को ऑनलाइन सेफ्टी के तर्ज पर सुरक्षित रखने के लिए वीडियो के माध्यम से जागरूक भी कर रहे हैं. इसके लिए इंस्टाग्राम फेमस सेलिब्रिटीज के साथ मिलकर काम कर रहा है.
Latest Stories

iOS 26 अपडेट से पहले अपने iPhone को रखें तैयार, जल्द होने वाला है रोलआउट; जानें क्या होगा नया

79,999 रुपये के फोन पर 45,000 रुपये तक की छूट, सस्ते में मिल रहा ये तगड़ा स्मार्टफोन; ऐसे उठाए लाभ

L&T, C-DAC और IIT गांधीनगर मिलकर बना रही Secure Chip, e-पासपोर्ट अब होगा और सेफ; खास रिसर्च सेंटर बनाने की भी तैयारी
