आईफोन 16 लॉन्च होने से पहले आईफोन 15 प्रो मैक्स पर भारी छूट, जाने कितनी हुई कीमत
आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च होने से पहले ठीक पहले आईफोन 15 सीरीज की कीमत ऑनलाइन काफी कम हो गई है. आईफोन 15 प्रो मैक्स रिलायंस डिजिटल पर मात्र 1,37,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. पिछले साल आईफोन 15 प्रो मैक्स (ब्लैक टाइटेनियम कलर वाले 256GB स्टोरेज मॉडल) की कीमत 1,59,900 रुपये थी.
भारत में आईफोन का क्रेज किसा से छिपा नहीं है. ऐसे में 9 सितंबर को एप्पल आईफोन 16 सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने जा रहा है. आपको यह जानकर खुशा होगी की आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च होने से पहले ठीक पहले आईफोन 15 सीरीज की कीमत ऑनलाइन काफी कम हो गई है. एक तरफ आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस पहले से ही कम कीमत पर मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ आईफोन 15 प्रो मैक्स पर भी भारी छूट मिल रहा है.
आईफोन 15 प्रो मैक्स रिलायंस डिजिटल पर मात्र 1,37,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. पिछले साल आईफोन 15 प्रो मैक्स (ब्लैक टाइटेनियम कलर वाले 256GB स्टोरेज मॉडल) की कीमत 1,59,900 रुपये थी. साथ ही आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये की और छूट भी मौजूद है. जिसके चलते इसकी कीमत 1,32,990 रुपये हो जाएगी. बैंक कार्ड और EMI के जरिए कुछ और एक्स्ट्रा छूट का लाभ ले सकते है. हालांकि इस डील की आखिरी तारीख नहीं बताई गई है.
बेहतरीन स्पेसिफिकेशन
आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2796 x 1290 पिक्सल है. साथ ही 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 2000 nits तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट है.आईफोन 15 प्रो मैक्स में एप्पल का A17 Pro चिप है. यह स्मार्टफोन बेजोड़ परफॉरमेंस देता है. इसमें स्टीरियो स्पीकर और IP68 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग है.
आईफोन 15 प्रो मॉडल में बेहतर लो-लाइट और लेंस फ्लेयर-फ्री फ़ोटो के लिए 48-मेगापिक्सल का कैमरा है. फोकल लंबाई (24 मिमी, 28 मिमी, 35 मिमी) के बीच स्विच कर सकते हैं और 120 मिमी तक 5x ऑप्टिकल ज़ूम प्राप्त कर सकते हैं. 4K60 ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग का कर सकते है. आईफोन 15 प्रो मैक्स में 20W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग तकनीक के साथ 4,441mAh की बैटरी है.