iPhone 16 पर अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल में बम्पर ऑफर, 34 हजार रुपये में मिलेगा नया फ्लैगशिप फोन; जानें खासियत

Apple का नया iPhone 16 अब Amazon Great Freedom Festival सेल में बडी छूट के साथ उपलब्ध है. इसकी कीमत 79,990 रुपये है लेकिन एक्सचेंज और SBI कार्ड ऑफर मिलाकर ग्राहक इसे मात्र 33,400 रुपये में खरीद सकते हैं. iPhone 16 में A18 Bionic चिप, 6.1 इंच OLED डिस्प्ले, और Apple Intelligence जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं.

iPhone 16 अब सेल में बड़ी छूट के साथ उपलब्ध है. Image Credit: Apple

iPhone 16 Amazon Sale: Apple ने 9 सितंबर 2024 को iPhone 16 को अपने इट्स ग्लोटाइम इवेंट में लॉन्च किया था. यह नया आईफोन अब अमेजन इंडिया पर भारी छूट के साथ मिल रहा है. इसकी शुरुआती कीमत 79,990 रुपये है लेकिन अमेजन की ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है. एक्सचेंज ऑफर और बैंक छूट को मिलाकर इसकी कीमत 34 हजार रुपये से भी कम हो सकती है. जो यूजर पुराना आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए यह अपग्रेड करने का बेहतरीन मौका है. अमेजन की यह डील सीमित समय के लिए है .

अमेजन सेल में मिल रही है बड़ी छूट

iPhone 16 के 128 जीबी वेरिएंट को अमेजन इंडिया पर 72,400 रुपये में लिस्ट किया गया है. यह इसकी असली कीमत से 9 फीसदी कम है. अमेजन की इस ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में ग्राहकों को बड़ी बचत करने का मौका मिल रहा है.

एक्सचेंज ऑफर से कीमत हो रही है और कम

अगर ग्राहक एक अच्छी हालत वाला iPhone 15 एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 35,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है. इस छूट के बाद आईफोन 16 की कीमत सिर्फ 37,400 रुपये रह जाती है. यह अपग्रेड करने वालों के लिए शानदार डील साबित हो सकती है.

SBI कार्ड से मिलेगी और छूट

जो ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे उन्हें 4,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है. इससे फोन की फाइनल कीमत सिर्फ 33,400 रुपये तक आ सकती है. यह डील सीमित समय के लिए है.

iPhone 16 की खूबियां

iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसकी पिक्सल डेंसिटी 460 पीपीआई है और यह पानी व धूल से सुरक्षित रहता है. कैमरा फीचर्स में 48 मेगापिक्सल फ्यूजन कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Zomato सीईओ दीपिंदर गोयल ने बनाई LAT, जेट के लिए इंजन बनाने पर करेगी रिसर्च, जानें क्या है प्लान

प्रोसेसर और एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स

इस फोन में A18 बायोनिक चिप है जो पिछले मॉडल की तुलना में 30 फीसदी तेज है. साथ ही इसमें एप्पल इंटेलिजेंस तकनीक दी गई है जिससे यूजर टेक्स्ट रीराइट, प्रूफरीड और समरी जैसे फीचर्स इस्तेमाल कर सकते हैं.