iQOO Neo 10 हुआ लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जर; जानें सभी फीचर्स
iQOO Neo 10 भारत में लॉन्च हो गया है. इस हैंडसेट में 7000mAh की बैटरी, 120W का फास्ट चार्जर, 5500 nits वाला डिस्प्ले और Octa Core Snapdragon 8s Gen 4 का चिपसेट उपयोग किया गया है. ऐसे में आइए इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स की खासियत के बारे में जानते हैं.
iQOO Neo 10 launched in India: अगर आप मिडियम बजट में एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, iQOO ने 26 मई 2025 को भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 10 लॉन्च कर दिया है. यह नया स्मार्टफोन पिछले साल आए iQOO Neo 9 का अपग्रेडेड वर्जन है. कंपनी ने Neo 10 के लिए तीन साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी दिया है. ऐसे में आइए जानते हैं iQOO Neo 10 की क्या है खासियतें और कितनी है इसकी कीमत.
कैसी है डिस्प्ले और बैटरी ?
iQOO Neo 10 में 6.78 इंच का 1.5K रेजोल्यूशन वाला फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और 5,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. फोन में 4,320 हर्ट्ज PWM डिमिंग भी है, जिससे आंखों पर कम असर पड़ता है.
बैटरी के मामले में यह फोन बेहद खास है. इसमें 7,000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो बॉक्स में मिलने वाले 120W फास्ट चार्जर से कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाती है. हालांकि इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं है. यह फोन IP65 रेटेड है, यानी यह पानी के छींटों और धूल से सुरक्षित रहता है, लेकिन इसे पानी में पूरी तरह नहीं डुबोया जा सकता यानी यह वॉटरप्रूफ नहीं है.
कैसी है परफॉर्मेंस ?
iQOO Neo 10 को Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है, जो Adreno 825 GPU के साथ आता है. इसमें LPDDR5X RAM और UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है. फोन Funtouch OS 15 पर चलता है, जो Android 15 पर आधारित है. बेहतर गेमिंग और स्मूद एक्सपीरियंस के लिए इसमें कंपनी की इन-हाउस Q1 चिप भी दी गई है, जो फ्रेम रेट को स्टेबल रखती है.
कैमरा और कनेक्टिविटी
वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का Sony IMX882 सेंसर मिलता है, जो OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शानदार है.
कितनी है कीमत ?
iQOO Neo 10 को मार्केट में चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इनमें,
- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 31,999 है.
- 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 33,999 है.
- 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 35,999 है.
- 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 40,999 है.
इसे भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहें मीम्स से हो जाएं सावधान, खाली हो जाएगा ‘बैंक अकाउंट’; ऐसे करें पहचान