Itel ने लॉन्च किया नया A95 5G स्मार्टफोन, 9,599 रुपये में मिल रहे शानदार AI फीचर्स और 50MP कैमरा
आईटेल ने भारतीय बाजार में एक और नया फोन लॉन्च कर दिया है. इसमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं. यह एक किफायती एंड्रॉयड डिवाइस है, जिसमें बिल्ट-इन Ask AI टूल दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Itel A95: भारतीय बजट स्मार्टफोन मार्केट में Itel ने 17 अप्रैल 2025 को अपना नया और AI-पावर्ड स्मार्टफोन A95 5G लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो ऐसा फोन चाहते हैं जो लंबे समय तक टिके, बेहतर परफॉर्म करे और जिसमें इंटरनेट की रफ्तार शानदार हो. सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह स्मार्टफोन धूल और पानी के छींटों से खराब नहीं होता, क्योंकि इसे IP54 रेटिंग प्राप्त है. महज 9,599 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध यह स्मार्टफोन न सिर्फ किफायती है, बल्कि फीचर्स के मामले में प्रीमियम फोन्स को भी टक्कर देता है.
AI असिस्टेंट “ऐवाना” और “Ask AI” फीचर से लैस
A95 5G की सबसे बड़ी खासियत इसका इनबिल्ट AI असिस्टेंट “ऐवाना” है. यह रोजमर्रा के डिजिटल काम को बेहद आसान बना देता है. इसके साथ ही इसमें “Ask AI” नामक जनरेटिव AI टूल भी शामिल है, जो यूज़र्स को कंटेंट राइटिंग, ग्रामर सुधारने, मैसेज ड्राफ्ट करने जैसे कार्यों में सहायता करता है. इन दोनों फीचर्स की मौजूदगी इस स्मार्टफोन को उन यूजर्स के लिए खास बनाती है जो डिजिटल कामों में AI की ताकत का फायदा उठाना चाहते हैं.
दमदार परफॉर्मेंस और असली 5G कनेक्टिविटी
Itel A95 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए बेहतर बनाता है. यह फोन Android 14 पर आधारित है और इसकी 5G कनेक्टिविटी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में भी तेज और स्थिर नेटवर्क सुनिश्चित करती है. यह फोन दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है और दोनों ही मॉडलों में 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
- 4GB RAM (एक्सपेंडेबल 8GB तक) – 9,599 रुपये
- 6GB RAM (एक्सपेंडेबल 12GB तक) – 9,999 रुपये
बेहतर स्क्रीन और दमदार बैटरी
इसमें 6.67 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जिसकी 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच रिस्पॉन्स इसे गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बेहतर बनाते हैं. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग के साथ आती है और लंबे समय तक इस्तेमाल की सुविधा प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें: स्वामी बने साइबर ठगी के शिकार, 26 दिनों में गंवाए 2.5 करोड़ रुपये, मप्र का सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट
कैमरा और कनेक्टिविटी फीचर्स
फोन में 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो फोटोग्राफी और वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स के लिए उपयुक्त है. इसमें डुअल वीडियो मोड, स्काई इफेक्ट्स, 2K रिकॉर्डिंग और व्लॉग मोड जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth और इंफ्रारेड ब्लास्टर जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
Latest Stories

OnePlus 13T vs OnePlus 13: OnePlus के कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन में क्या कुछ है नया

Realme 14T 5G हुआ भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला दमदार बजट फोन, जानें कीमत

1 टन, 1.5 टन और 2 टन के AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनलों की होगी जरूरत
