Minecraft Bedrock Realms में बड़ी तकनीकी दिक्कत, हजारों प्लेयर्स नहीं कर पाए गेम एक्सेस
Minecraft Bedrock Realms में शनिवार को बड़ी तकनीकी समस्या देखने को मिली, जिससे हजारों प्लेयर्स अपने गेम वर्ल्ड तक नहीं पहुंच सके. कई घंटों तक सर्वर कनेक्शन फेल रहा और गेम लोड नहीं हुआ. DownDetector पर शिकायतें तेजी से बढ़ीं और समस्या अमेरिका के कई बड़े शहरों में सामने आई.
शनिवार को Minecraft Bedrock Realms यूजर्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई घंटों तक प्लेयर्स अपने गेम वर्ल्ड में लॉग इन नहीं कर सके. सोशल मीडिया और आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने लगातार शिकायतें दर्ज कीं. सबसे ज्यादा समस्या सर्वर से कनेक्ट होने में आई. इस वजह से प्राइवेट मल्टीप्लेयर वर्ल्ड खेलने वाले यूजर्स काफी परेशान दिखे. आउटेज का असर अमेरिका के कई शहरों में देखा गया.
Realms सर्विस में अचानक आई रुकावट
शनिवार को Minecraft Bedrock Realms की सर्विस में अचानक दिक्कत शुरू हुई. यूजर्स ने बताया कि गेम लोड नहीं हो रहा है. कई प्लेयर्स अपने सेव वर्ल्ड तक नहीं पहुंच सके. कुछ लोगों के लिए गेम पूरी तरह फ्रीज हो गया. इससे ऑनलाइन मल्टीप्लेयर अनुभव प्रभावित हुआ. आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट DownDetector के अनुसार दोपहर करीब बारह बजे शिकायतें तेजी से बढ़ने लगीं. कुछ ही समय में हजारों रिपोर्ट दर्ज हुईं. यह साफ संकेत था कि समस्या बड़े स्तर पर थी. शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ती चली गई.
सर्वर कनेक्शन सबसे बड़ी समस्या
रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर यूजर्स को सर्वर कनेक्शन फेल होने की दिक्कत आई. कुछ यूजर्स ने गेम स्टार्ट न होने की शिकायत की. वहीं बहुत कम लोगों को लॉगिन से जुड़ी परेशानी हुई. इससे अंदाजा लगाया गया कि समस्या यूजर्स के डिवाइस में नहीं बल्कि बैकएंड सर्वर में थी.
अमेरिका के कई शहर हुए प्रभावित
आउटेज का असर अमेरिका के कई बड़े शहरों में देखा गया. लॉस एंजेलिस ह्यूस्टन टैम्पा शिकागो और मिनियापोलिस जैसे शहरों से सबसे ज्यादा रिपोर्ट सामने आईं. इन इलाकों में रहने वाले प्लेयर्स घंटों तक Realms सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाए. इस मामले में Mojang या Microsoft की ओर से कोई विस्तृत जानकारी जारी नहीं की गई थी. यह भी साफ नहीं हो सका कि आउटेज कुल कितनी देर तक रहा. हालांकि कुछ समय बाद यूजर्स ने सर्विस सामान्य होने की बात कही.
ये भी पढ़ें- Grok AI को लेकर X ने मानी गलती, अश्लील कंटेंट हटाने का दिया भरोसा; कानूनों का पालन करने का दावा
क्या है Minecraft और Realms
Minecraft एक सैंडबॉक्स गेम है जिसमें प्लेयर्स ब्लॉक्स से अपनी दुनिया बनाते हैं. इसमें घर फार्म और शहर तक डिजाइन किए जा सकते हैं. Bedrock Realms फीचर के जरिए प्लेयर्स हमेशा ऑनलाइन प्राइवेट मल्टीप्लेयर वर्ल्ड होस्ट कर सकते हैं. इसी वजह से Realms में आई यह दिक्कत यूजर्स के लिए ज्यादा परेशान करने वाली रही.
Latest Stories
Jio लाएगा देश का पहला ‘पीपल-फर्स्ट’ AI प्लेटफॉर्म, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान; बताया कहां से होगी शुरुआत
क्या है सरकार का नया स्मार्टफोन सिक्योरिटी ‘सोर्स कोड रूल’, जानें यूजर्स को क्या हो सकता है फायदा
₹450 में इतना सब? Jio का वैल्यू पैक रिचार्ज ऑफर बना यूजर्स के लिए डिजिटल जैकपॉट, 5G से लेकर क्लाउड तक फ्री
