Grok AI को लेकर X ने मानी गलती, अश्लील कंटेंट हटाने का दिया भरोसा; कानूनों का पालन करने का दावा
एलन मस्क की कंपनी X ने Grok AI से बने अश्लील कंटेंट को लेकर अपनी गलती मानी है. कंपनी ने भरोसा दिया है कि आगे ऐसी सामग्री प्लेटफार्म पर नहीं आने दी जाएगी. सरकार की सख्ती के बाद करीब 3500 पोस्ट ब्लाक की गईं और 600 से ज्यादा अकाउंट हटाए गए.
Grok AI: एलन मस्क की कंपनी X ने Grok AI के जरिए अश्लील सामग्री फैलने के मामले में अपनी गलती स्वीकार की है. कंपनी ने सरकार को भरोसा दिलाया है कि वह जल्द ही इस चूक को सुधारेगी. X ने माना है कि उसके AI टूल Grok के माध्यम से अश्लील कंटेंट प्लेटफॉर्म पर आने दिया गया. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि आगे ऐसी किसी भी सामग्री को अनुमति नहीं दी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक हजारों पोस्ट ब्लॉक की गई हैं और सैकड़ों अकाउंट हटाए गए हैं. सरकार ने साफ कर दिया था कि कानून का पालन अनिवार्य है.
Grok AI ने मानी चूक
X ने माना कि उसके AI टूल Grok से आपत्तिजनक तस्वीरें और कंटेंट सामने आए. यह सामग्री प्लेटफार्म की गाइडलाइंस के खिलाफ थी. कंपनी ने कहा कि इस मामले में जरूरी कदम उठाए गए हैं. आगे ऐसी गलती दोहराई नहीं जाएगी.
सख्ती के बाद बड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट के मुताबिक करीब 3500 कंटेंट को ब्लाक किया गया है. इसके अलावा 600 से ज्यादा अकाउंट हटाए गए हैं. यह कार्रवाई Grok से जुड़े विवादित कंटेंट को लेकर की गई. सरकार ने पहले ही चेतावनी दी थी कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा. सरकार ने X को चेताया था कि अगर नियमों का पालन नहीं हुआ तो सेफ हार्बर सुरक्षा खत्म हो सकती है. IT एक्ट के तहत आपराधिक कार्रवाई का भी संकेत दिया गया था. सरकार ने साफ कहा कि कानून का पालन विकल्प नहीं बल्कि अनिवार्यता है.
ये भी पढ़ें- Arattai के जान लेंगे अगर ये 10 फीचर्स, WhatsApp को आज ही कर देंगे बाय-बाय; जानें क्या है खास
सरकार ने मांगी थी रिपोर्ट
7 जनवरी को सरकार ने X से पूरी जानकारी मांगी थी. इसमें Grok से जुड़े अश्लील कंटेंट पर की गई कार्रवाई और भविष्य में रोक के उपाय शामिल थे. हालांकि X का जवाब लंबा और विस्तृत था लेकिन सरकार को वह पूरी तरह संतोषजनक नहीं लगा. X ने अपने जवाब में कहा कि वह भारतीय कानूनों और दिशानिर्देशों का सम्मान करता है. कंपनी ने माना कि भारत उसके लिए एक बड़ा बाजार है. साथ ही भ्रामक और बिना सहमति वाले यौन कंटेंट पर सख्त नीति अपनाने की बात कही.
दूसरे देशों में भी उठे सवाल
यह मामला सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा. ब्रिटेन और मलेशिया में भी X को आलोचना झेलनी पड़ी. ब्रिटेन की नियामक संस्था Ofcom ने Grok से जुड़ी गंभीर चिंताओं पर सार्वजनिक बयान दिया. इसमें बच्चों से जुड़ी आपत्तिजनक तस्वीरों का भी जिक्र किया गया.
Latest Stories
Jio लाएगा देश का पहला ‘पीपल-फर्स्ट’ AI प्लेटफॉर्म, मुकेश अंबानी ने किया ऐलान; बताया कहां से होगी शुरुआत
क्या है सरकार का नया स्मार्टफोन सिक्योरिटी ‘सोर्स कोड रूल’, जानें यूजर्स को क्या हो सकता है फायदा
₹450 में इतना सब? Jio का वैल्यू पैक रिचार्ज ऑफर बना यूजर्स के लिए डिजिटल जैकपॉट, 5G से लेकर क्लाउड तक फ्री
