मोबाइल टैरिफ बढ़ोतरी का असर, गांवों में लोगों ने सिम खरीदना क्यों किया बंद?
टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio, Airtel और VI द्वारा मोबाइल टैरिफ में की गई बढ़ोतरी का सीधा असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. ट्राई (TRAI) के हालिया आंकड़ों के अनुसार, गांवों में नए मोबाइल सिम की खरीद में बड़ी गिरावट आई है. लोग अब सस्ते प्लान न मिलने और महंगे रिचार्ज की वजह से नया सिम लेना कम कर रहे हैं.
Jefferies की रिपोर्ट बताती है कि टेलीकॉम सेक्टर में हाल की टैरिफ वृद्धि के चलते ग्राहकों की संख्या में गिरावट आई है, खासकर ग्रामीण इलाकों में, जहां आय सीमित होती है और लोग कम खर्च में सुविधा चाहते हैं.
आईआईएफएल सिक्योरिटीज का भी मानना है कि टैरिफ में और बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे आगे चलकर ग्रामीण यूज़र्स की भागीदारी और घट सकती है.
BSNL जैसे सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर भी प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. महंगे प्लान और कम विकल्पों के कारण ग्रामीण यूजर्स मोबाइल सेवाओं से दूर होते जा रहे हैं, जिससे डिजिटल डिवाइड बढ़ने का खतरा है.
More Videos
Sanchar Saathi Controversy: क्या सरकार आपके फोन पर नजर रख रही है? प्राइवेसी को लेकर मचा बवाल
WhatsApp–Telegram पर बड़ा बदलाव: DoT का नया SIM-Binding Rule, हर 6 घंटे में Auto Logout
बिना इंटरनेट चलेगा LIVE TV: ₹2000 वाले फोन में भी आएगी D2M टेक्नोलॉजी, अब मोबाइल बनेगा मिनी टीवी




