JioSoundPay से बिना साउंड बॉक्स के UPI पेमेंट का मिलेगा अलर्ट, होगी 1500 रुपये तक की बचत

टेलीकॉम कंपनी Jio छोटे दुकानदारों के लिए एक नई सुविधा लेकर आ रही है. अब छोटे दुकानदारों को पेमेंट सक्सेस की जानकारी के लिए किसी अलग साउंड बॉक्स की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि JioSoundPay बिना किसी साउंड बॉक्स के UPI पेमेंट का अलर्ट देगा. इससे छोटे दुकानदार 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

जियोभारत फोन Image Credit: Jio Website

Jio Bharat phone: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी Jio ने छोटे दुकानदारों को बड़ी सुविधा देने का ऐलान किया है. दरअसल, 26 जनवरी को कंपनी JioSoundPay सर्विस लॉन्च करेगी. इस सर्विस की मदद से अब किसी दुकानदार को अलग से UPI पेमेंट के कन्फर्मेशन के लिए साउंड बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि अब JioSoundPay से बिना किसी साउंड बॉक्स के UPI पेमेंट के अलर्ट मिल सकेंगा. खास बात यह है कि यह सुविधा JioBharat फोन पर लाइफटाइम फ्री रहेगी. इस तरह की सुविधा भारत में किसी भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध अपने तरह की पहली है. इससे देश के 5 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों और बिजनेस मैन को सीधा लाभ मिलेगा. इस सुविधा के बाद दुकानदारों को 1500 रुपये तक की बचत होगी.

हर महीने होगी 125 रुपये की बचत

कंपनी के मुताबिक, JioSoundPay एक तरह का खास इनोवेशन है, जो हर UPI पेमेंट के बाद तुरंत कई भाषाओं में ऑडियो के रूप में अलर्ट की जानकारी देगा. अब छोटे से छोटे किराना स्टोर, सब्जी विक्रेता और सड़क किनारे खाने-पीने के दुकानदारों के लिए व्यवसाय करना और आसान हो जाएगा, क्योंकि अब उन्हें अलग से साउंड बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं होगी. इस समय जो साउंड बॉक्स पेमेंट की जानकारी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं, उनके लिए दुकानदारों को हर महीने करीब 125 रुपये का भुगतान करना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें- सेम की खेती से 80 दिन में 10 लाख की कमाई, बनारस का ये गांव बना मिसाल, किसान ने बताया पूरा तरीका

6 महीने में पैसा वसूल

JioBharat फोन को करीब साल भर पहले लॉन्च किया गया था. यह दुनिया का सबसे किफायती 4G फोन माना जाता है, जिसकी कीमत मात्र 799 रुपये है. इस तरह, कोई भी व्यापारी नया JioBharat फोन खरीदकर सिर्फ 6 महीने में फोन की पूरी कीमत वसूल सकता है. साथ ही, भारत के गणतंत्र दिवस के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, जियो ने JioSoundPay पर आधुनिक संगीत वाली वंदे मातरम की धुनें प्रस्तुत की हैं. जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, “जियो हर भारतीय को सशक्त बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने में विश्वास करता है. JioBharat पर मुफ्त JioSoundPay सुविधा और वंदे मातरम के भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण के साथ, हम भारत की भावना का जश्न मना रहे हैं और एक सच्चे डिजिटल भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर रहे हैं.”