UPI Payment Fraud: मनी लॉन्ड्रिंग का नया जाल, स्टूडेंट्स के जरिए काला धन सफेद करने की साजिश
देश में UPI फ्रॉड का एक नया और खतरनाक तरीका सामने आ रहा है. इस स्कैम में स्टूडेंट्स के जरिए काले धन को सफेद करने की कोशिश की जा रही है और इसका शिकार कोई भी बन सकता है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि क्या है ये नया तरीका और आप इससे कैसे बच सकते है. इस तरह के स्कैम में स्टूडेंट्स को इसलिए चुना जाता है क्योंकि लोग उनकी मासूमियत पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं.
Cyber Fraud: देश में UPI फ्रॉड का एक नया और खतरनाक तरीका सामने आ रहा है. इसमें मासूम दिखने वाले स्टूडेंट्स को इस्तेमाल किया जा रहा है. यह नया स्कैम इतना चालाकी भरा है कि आम लोग आसानी से इसके जाल में फंस सकते हैं. इस स्कैम में स्टूडेंट्स के जरिए काले धन को सफेद करने की कोशिश की जा रही है और इसका शिकार कोई भी बन सकता है. ऐसे में आइए विस्तार से जानते है कि क्या है ये नया तरीका और आप इससे कैसे बच सकते है.
खतरनाक है स्कैम का तरीका
इस स्कैम का तरीका बहुत आसान लेकिन खतरनाक है. कोई स्टूडेंट टाइप लड़का या लड़की आपके पास आता है और कहता है, “सर, मेरे अकाउंट में बैलेंस कम है. मेरे पास 1000 रुपये कैश हैं, प्लीज इसे मेरे अकाउंट में डाल दीजिए.” आप सोचते हैं कि यह तो छोटी-सी बात है. आप मदद करने की सोचते है. आप उसका कैश लेते हैं और अपने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. लेकिन यहीं आप गलती कर बैठते हैं.
दरअसल, ये पैसे काला धन हो सकते हैं. जैसे ही आप इन पैसों को अपने अकाउंट से ट्रांसफर करते हैं, यह काला धन सफेद हो जाता है. अगर यह अकाउंट किसी गैर-कानूनी गतिविधि में पकड़ा गया, तो जांच का रास्ता सीधे आप तक पहुंचेगा. पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में आपका नाम आ सकता है, भले ही आपने अनजाने में यह काम किया हो.
हाल ही में घटी ये घटना
हाल ही में 30 मई को दिल्ली के गांधी बिहार में रहने वाले स्टूडेंट प्रदीप इस स्कैम का शिकार हो गए. उन्होंने अपनी नजदीकी दुकान पर कैश के बदले यूपीआई पेमेंट किया था. इसके बाद उनका बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया. प्रदीप ने बैंक को कॉल किया तो बैंक ने बताया कि उनका अकाउंट साइबर फ्रॉड जैसी गतिविधियों में शामिल पाया गया है. प्रदीप को यह भी बताया गया कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन द्वारा उनका अकाउंट फ्रीज किया गया है. इसके बाद प्रदीप ने बीरभूम पुलिस स्टेशन से संपर्क किया.
बड़े शहरों में तेजी से फैल रहा है स्कैम
इस तरह के स्कैम में स्टूडेंट्स को इसलिए चुना जाता है क्योंकि लोग उनकी मासूमियत पर आसानी से भरोसा कर लेते हैं. यह स्कैम खासकर बड़े शहरों में तेजी से फैल रहा है, जहां लोग जल्दी-जल्दी में छोटी-मोटी मदद करने को तैयार हो जाते हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने लोगों को चेतावनी दी है कि किसी अनजान व्यक्ति से कैश लेकर उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर न करें, चाहे रकम कितनी भी छोटी क्यों न हो.
ऐसे रहें सेफ
- अनजान लोगों पर भरोसा न करें.
- अकाउंट डिटेल्स शेयर न करें.
- ट्रांजेक्शन से पहले जांच करें.
- कैश स्वीकार न करें.
- संदिग्ध गतिविधि की सूचना दें.
- बैंक स्टेटमेंट चेक करें.
ये भी पढ़े: न विक्की कौशल की ‘छावा’… न आमिर की ‘सितारे जमीन पर’, 2025 में बड़ी हिट ये फिल्म; 1200% अधिक कमाया मुनाफा