इंडियन लेबल लगाकर Ola बेच रहा था अपना AI! लेकिन इस सवाल पर खुद को बताया अमेरिकी प्रोडक्ट, लोगों ने ली मौज

Krutrim AI को भारत का OpenAI कहकर प्रचारित किया गया था, लेकिन अब यह सवालों से भाग रहा है और कुछ भी नया पेश करने में असफल साबित हो रहा है. Krutrim AI से जब पूछा गया कि तुम्हें किसने बनाया है जो जवाब में वो Open AI का नाम ले रहा था.

ola के krutrim AI से पूछा गया कि तुम्हें किसने बनाया, जवाब दिया Open AI Image Credit: Canva

जब पूरी दुनिया OpenAI और DeepSeek के बीच मुकाबले और डेटा चोरी के आरोपों पर चर्चा कर रही है, तब भारत में लोग पूछ रहे हैं कि Ola का Krutrim AI आखिर कहां गायब हो गया है? Krutrim AI को Ola के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने 2024 में लॉन्च किया था, और इसे राष्ट्रीयता और भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के नाम पर काफी सराहा गया था. लेकिन जब अमेरिका के पास OpenAI है और चीन DeepSeek को लेकर उत्साहित है, तो भारतीयों के मन में सवाल उठ रहा है कि भारत का कहां खड़ा है?

Krutrim AI से अजीबोगरीब जवाब

Krutrim AI को लोगों ने जब टेस्ट किया, तो इसका परफॉर्मेंस निराशाजनक रहे. कई विवादित और कठिन सवालों के जवाब में AI या तो कुछ नहीं कह पाया या फिर पूरी तरह चुप हो गया. जैसे, “Ola स्कूटर में आग क्यों लगती है?”, “अमित शाह पर लगे आपराधिक आरोप?”, “गुजरात दंगों में पीएम मोदी की भूमिका?”, “मोदी सरकार में भारत का प्रेस फ्रीडम इंडेक्स क्यों गिरा?”

इन सवालों पर Krutrim AI ने या तो जवाब नहीं दिया या फिर सवाल को ब्लॉक कर दिया.

LinkedIn पर CarWale के AVP (प्रोडक्ट) चिराग गुप्ता ने Krutrim AI से एक बेसिक सवाल पूछा, “तुम्हारा क्रिएटर कौन है?” यानी Krutrim AI से पूछा गया कि Krutrim AI को किसने बनाया है?

Krutrim AI ने जो जवाब दिया, उसने सबको चौंका दिया, इसका जवाब था, “मेरे क्रिएटर OpenAI की डेवेलपर्स की टीम है!”

यानी, भारत का AI खुद को OpenAI द्वारा बनाया गया बता रहा है इसके बाद इसने Sam Altman (OpenAI के CEO) की जमकर तारीफ करनी शुरू कर दी.

चिराग गुप्ता ने इस पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि, “यह ठीक वैसा ही है जैसे चीन में बना सामान भारत में लेबल बदलकर बेचा जा रहा हो.”

Krutrim AI को लेकर कई लोगों ने तंज कसा कि यह खुद को भारतीय बताने वाला एक ब्रांडेड व्हाइट-लेबल प्रोडक्ट भर है, जिसे मूल रूप से OpenAI से लिया गया है.

फोटो- सोशल मीडिया

Krutrim AI की सेंसरशिप?

इस विवाद के बाद, Krutrim के डेवेलपर्स ने तुरंत बदलाव किए. अब जब कोई “OpenAI” शब्द डालकर कोई सवाल पूछता है, तो AI जवाब नहीं देती और “यह क्वेरी हमारी टर्म्स ऑफ यूज का उल्लंघन करती है” कहकर उसे रिजेक्ट कर देती है.

लेकिन चिराग गुप्ता ने फिर से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें यह साफ दिख रहा था कि Krutrim AI अब “OpenAI” शब्द को पूरी तरह ब्लॉक कर रही है.

उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि, “पहले Krutrim खुद को OpenAI द्वारा बनाया हुआ बता रहा था, अब OpenAI शब्द को ही ब्लॉक कर रहा है. यह कोई AI नहीं, बल्कि सिर्फ कीवर्ड ब्लॉकिंग का खेल है!”

उन्होंने आगे कहा कि, “भारत को सस्ता और बेहतरीन AI बनाना चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम बस किसी और के बनाए हुए सिस्टम को रीब्रांड कर दें.”

भारत में AI इनोवेशन पर सवाल

भारत के पास टेक्नोलॉजी इनोवेशन का दम है, लेकिन Krutrim AI को लेकर हुए ये वारयल पोस्ट बताते हैं कि कुछ कंपनियां जल्दबाजी में बिना कुछ नया बनाए ही प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं. गुप्ता ने अपनी पोस्ट में कहा कि, “OpenAI का इस्तेमाल करना गलत नहीं है, लेकिन अगर पहिया पहले से मौजूद है, तो कम से कम एक बेहतरीन कार तो बनाइए!”