OnePlus 15 भारत में लॉन्च के लिए तैयार, नए डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस के साथ होगी एंट्री; क्या हो सकती है कीमत?
OnePlus 15 भारत में इस तारीख को लॉन्च होने जा रहा है. इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 165Hz OLED डिस्प्ले, 7,300mAh बैटरी और नया Glacier Cooling सिस्टम मिलेगा. फोन की अनुमानित कीमत ₹65,000 से ₹75,000 के बीच होगी, और यह Samsung Galaxy S24+ व Xiaomi 15 Ultra को कड़ी टक्कर देगा.
OnePlus 15 Launch Date: OnePlus अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने आखिरकार कन्फर्म किया है कि OnePlus 15 भारत में 13 नवंबर को आधिकारिक रूप से लॉन्च होगा. पिछले कई हफ्तों से टीजर और लीक के बाद अब इस फोन को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है. इस बार कंपनी ने न सिर्फ डिजाइन बल्कि परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और बैटरी तक में बड़ा अपग्रेड किया है, जिससे यह अब तक का सबसे एडवांस OnePlus फोन माना जा रहा है.
दमदार परफॉर्मेंस और नई तकनीक का संगम
OnePlus 15 में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है. यह कंपनी का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है, जो स्पीड, एफिशिएंसी और AI परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार लाता है. फोन में 7,300mAh की बैटरी दी जाएगी जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस Flash Charge सपोर्ट करेगी, यानी यह फोन मिनटों में चार्ज हो जाएगा. इसके साथ ही कंपनी पहली बार Touch Display Sync फीचर ला रही है, जो टच रिस्पॉन्स को लगभग तुरंत बनाता है खासतौर पर गेमर्स के लिए यह फीचर बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. फोन में G2 गेमिंग नेटवर्क चिप भी दी गई है जो नेटवर्क स्थिरता और गेमिंग के दौरान बेहतर फ्रेम रेट सुनिश्चित करती है.
डिजाइन और डिस्प्ले में बड़ा अपग्रेड
OnePlus 15 में 6.78-इंच BOE Flexible Oriental OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसकी 1.5K रेजॉल्यूशन और 165Hz रिफ्रेश रेट इसे बेहद स्मूथ विजुअल अनुभव देता है. चाहे आप गेम खेल रहे हों या सोशल मीडिया स्क्रॉल कर रहे हों, यह डिस्प्ले शानदार रिफ्रेशिंग और कलर एक्यूरेसी के साथ प्रीमियम एक्सपीरियंस देता है. फोन तीन आकर्षक कलर ऑप्शंस में आएगा- Absolute Black, Misty Purple, और Sand Dune. नए डिजाइन में मेटल फ्रेम, पतले बेजल्स और स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल शामिल होगा जो इसे और भी स्टाइलिश बनाता है.
नई Glacier Cooling सिस्टम से ओवरहीटिंग पर नियंत्रण
कंपनी ने इस बार परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए नया Glacier Cooling सिस्टम पेश किया है, जो एयरो-जल इंसुलेशन और अल्ट्रा-थिन वेपर चैंबर टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यह लंबे समय तक गेमिंग या हैवी मल्टीटास्किंग के दौरान फोन को ठंडा रखता है.
कैमरा में बेहतर कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी
OnePlus 15 में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा जो स्क्वायर-शेप वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा. यह नए कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी एल्गोरिद्म से लैस होगा जो तस्वीरों में बेहतर डिटेल, कलर और शार्पनेस प्रदान करेगा. फोन OxygenOS 16 (Android 16) पर चलेगा, जो AI-आधारित फीचर्स और तेज, स्मूद यूजर इंटरफेस लेकर आएगा.
OnePlus 15 की अनुमानित कीमत
हालांकि कंपनी ने कीमत का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 15 की कीमत भारत में 65,000 रुपये से 75,000 रुपये के बीच हो सकती है. यह फोन सीधे तौर पर Samsung Galaxy S24+ और Xiaomi 15 Ultra जैसे प्रीमियम फ्लैगशिप्स को टक्कर देगा.
ये भी पढ़ें- Mappls बनाम Google Maps: भारत का देसी नेविगेशन ऐप कैसे दे रहा है विदेशी ऐप को टक्कर, जानें 5 खास फीचर्स