Oppo K13 5G भारत में हुआ लॉन्च, दमदार बैटरी, ताकतवर प्रोसेसर और कीमत केवल इतनी
Oppo ने भारत में नया बजट 5G स्मार्टफोन K13 लॉन्च किया है, जिसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी, Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर और 64MP कैमरा जैसी शानदार खूबियां हैं. इसकी शुरुआती कीमत ₹17,999 रखी गई है. जानें इसमें क्या है खास.

Oppo K13 5G launched: भारत में Oppo ने मिड रेंज में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए ओप्पो का नाम Oppo K13 5G रखा है. फोन में 7000mAh की लंबी बैटरी मिलती है जो लंबे समय तक आपके साथ बनी रहेगी इसी के साथ स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट का प्रोसेस भी मिलता है. इससे आपके फोन की स्पीड में काफी इजाफा देखने को मिलेगा. बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने फोन के साथ 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है. इससे इतर फोन में कैमरे को भी कई नई फीचर्स के साथ जोड़ा गया है.
क्या है कीमत और कहां से करें खरीदारी?
भारत में ओप्पो ने Oppo K13 5G की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये तय की है. ओप्पो ने इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया है. 128GB और 256GB. दोनों ही वैरिएंट में ग्राहक को 8GB रैम मिलती है. यानी 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है इससे इतर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. कंपनी अपने लेटेस्ट फोन को बैंक ऑफर के साथ लॉन्च कर रही है.
इसके तहत चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ फोन की खरीदी पर 1,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. फोन की पहली सेल 25 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे Oppo ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. इससे इतर, फोन दो कलर ऑप्शन के साथ आता है, पर्पल और प्रिज्म ब्लैक.
ये भी पढ़ें- 10 मिनट में पहुंचेगी दवा! PhonePe के PINCODE ऐप ने शुरू की 24×7 मेडिसिन डिलीवरी सर्विस
बैटरी और प्रोसेसर
इससे इतर Oppo K13 5G की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की बड़ी बैटरी है. ये लंबे समय तक चलने का दावा करती है. यहीं नहीं, कंपनी दावा करती है कि केवल 30 मिनट में 62 फीसदी तक चार्ज हो सकता है. इसके अलावा, इसमें नया Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है जो तेज परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए काफी अच्छा माना जा रहा है.

डिस्प्ले और AI वाला कैमरा
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिससे यूजर्स को स्मूथ और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है. फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है जो अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें खींचने में मदद करेगा. इसके अलावा फोन में AI के फीचर्स को भी जोड़ा गया है जिससे ग्राहकों को काफी फायदा मिल सकता है. ओप्पो ने इसमें AI इरेजर, AI रिफ्लेक्शन रिमूवर, AI ब्लर जैसे फीचर्स ऑफर करता है.
ये भी पढ़ें- ChatGPT को प्लीज और थैंक्यू मत बोलिए, मालिक को होता है दुख, एक झटके में डूबते हैं करोड़ों
Latest Stories

Whatsapp लाया एडवांस चैट प्राइवेसी फीचर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपकी Chats का मिसयूज

पहलगाम में आतंकियों ने यूज किया Alpine Quest App, इस फीचर की मदद से हुए फरार; पाक ऐसे करता है ट्रैक

भारत में पाकिस्तान का X हैंडल ब्लॉक, पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक और सख्त कार्रवाई
