PhonePe यूजर्स के लिए खुशखबरी, प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुआ UPI Circle; जानें कैसे करें एक्टिवेट
कुछ समय पहले नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने देशभर में UPI सर्कल फीचर को लॉन्च किया था. अब इसी फीचर को डीजिटल पेमेंट एप्लीकेशन PhonePe ने अपने प्लेटफॉर्म पर लॉन्च कर दिया है. जानें कैसे करें इसे एक्टिव.

PhonePe launches UPI Circle: डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन PhonePe ने (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) NPCI के नए फीचर UPI Circle को आखिरकार लॉन्च कर दिया है. इस नए फीचर की मदद से यूपीआई यूजर अपने भरोसे के नेटवर्क जैसे परिवार, दोस्त या कॉन्टैक्ट्स को खुद की जगह पर अपनी मर्जी से यूपीआई इस्तेमाल करने का एक्सेस दे सकते हैं. इस फीचर में खास ये है कि आप सामने वाले पर्सन के बैंक अकाउंट न होने की स्थिति में भी अपनी मर्जी से उन्हें यूपीआई पेमेंट करने का विकल्प दे सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2024 में यूपीआई सर्कल फीचर को लॉन्च किया था. अब इस फीचर का फायदा ग्राहक को फोनपे पर भी मिलेगा.
क्या है UPI Circle?
यूपीआई सर्कल के जरिये आप यानी प्राइमरी यूजर अपने UPI अकाउंट से किसी भी दूसरे यानी सेकेंडरी यूजर को पेमेंट करने की अनुमति देता है. सेकेंडरी यूजर आपके अकाउंट से एक तय राशि (जो प्राइमरी होल्डर निर्धारित करता है) तक पेमेंट कर सकता है. इस फीचर में दो डेलिगेशन हैं. पहले डेलिगेशन की मदद से सेकेंडरी यूजर को 15,000 हर महीने तक और 5,000 प्रति ट्रांजैक्शन तक पेमेंट करने की परमिशन होती है.
इस डेलीगेशन में प्राइमरी यूजर की अनुमति की जरूरत नहीं होती है. वहीं दूसरा डेलीगेशन वो है जिसमें हर पेमेंट के लिए आपकी यानी प्राइमरी यूजर की अनुमति जरूरी होती है. उदाहरण से समझते हैं, अगर आपका भाई अपने यूपीआई आईडी में यूपीआई सर्कल फीचर के तहत दूसरे भाई को जोड़ता है, तब भाई के पास अधिकार है कि वह दूसरे भाई को पार्शियल या फुल पेमेंट में से कोई एक अधिकार दे सकता है.
कैसे करें एक्टिवेट?
अब सवाल कि फोनपे पर इस नए फीचर का इस्तेमाल कैसे करें. इसके लिए आपको सबसे पहले PhonePe एप्लीकेशन खोलना होगा.
- PhonePe खोलें
- UPI Circle के विकल्प का चुनाव करें
- फिर सेकेंडरी यूजर का UPI ID दर्ज करें या QR कोड को स्कैन करें
- अगले स्टेप में डेलीगेशन का टाइप चुने यानी फुल या पार्शियल
- सेकेंडरी यूजर को कंट्रोल भेजें और उनके स्वीकार करने के बाद सेटअप पूरा करें. मालूम हो कि एक समय में प्राइमरी यूजर 5 सेकेंडरी यूजर्स को ही जोड़ सकता है. और तो और हर ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राइमरी यूजर को मिलती रहेगी.
Latest Stories

OnePlus 13T vs OnePlus 13: OnePlus के कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन में क्या कुछ है नया

Realme 14T 5G हुआ भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला दमदार बजट फोन, जानें कीमत

1 टन, 1.5 टन और 2 टन के AC चलाने के लिए कितने सोलर पैनलों की होगी जरूरत
