Crypto Wallet की ऐसे करें सुरक्षा, हैकर पकड़ लेंगे अपना सिर, नहीं कर पाएंगे सेंधमारी

स्ट्रॉन्ग पासवर्ड और टू फेक्टर ऑथेंटिकेशन के बाद भी हैकर आपके क्रिप्टो वॉलेट में सेंधमारी कर वॉलेट को खाली कर सकते हैं. क्रिप्टो करेंसी निवेश को सुरक्षित रखने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप क्रिप्टो स्टोरेज की सुरक्षा पुख्ता रखें. जानते हैं कैसे आप हैकरों को मात दे सकते हैं.

क्रिप्टो वॉलेट को सुरक्षित रखना जरूरी Image Credit: money9live

ज्यादातर क्रिप्टो नेटवर्क की ब्लॉकचेन हैक प्रूफ होती है. लेकिन, फिर भी हर साल अरबों डॉलर की क्रिप्टो करेंसी चोरी होती है. क्रिप्टो करेंसी इकोसिस्टम में आपका वॉलेट, एक्सचेंज और यूटिलिटी वेबसाइट्स कमजोर कड़ी हैं. बिटकॉइन जैसे अपने तमाम डिजिटल एसेट्स को हैक और चोरी होने से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि अपनी Private Key कोल्ड वॉलेट में स्टोर कर रखें. यह ऐसा तरीका है, जिससे किसी भी सूरत में कोई हैकर आपके वॉलेट में सेंधमारी नहीं कर पाएगा. जानते हैं यह कैसे काम करता है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है.

दुनिया में 100 फीसदी अनफेलेबल तो शायद कुछ भी नहीं. खासतौर पर टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से बदल रही है, डिजिटल एसेट्स की सुरक्षा उतनी ही मुश्किल होती जा रही है. लेकिन, कोल्ड वॉलेट एक आजमाया हुआ तरीका है, जो दूसरे किसी भी तरीके से ज्यादा सुरक्षित है. खासतौर पर ऑनलाइन वॉलेट्स की तुलना में तो यह बेहद सुरक्षित है.

क्या होता है कोल्ड वॉलेट

क्रिप्टोकरेंसी का स्टोरेज बेहद संवेदनशील मामला होता है. बाजार में कई तरह के कोल्ड वॉलेट उपलब्ध हैं, तो आपको बिटकॉइन या कोई भी क्रिप्टो करेंसी स्टोर करने की सुविधा देते हैं. मोटे तौर पर इन्हें USB फ्लैश ड्राइव के तौर पर देखा जाता है, लेकिन अब डेडिकेटेड वॉलेट भी आने लगे हैं, तो देखने में स्मार्टफोन जैसे होते हैं. ये वॉलेट आपकी प्राइवेट की के लिए फिजिकल स्टोरेज के तौर पर काम करते हैं.

Private Key की सुरक्षा सबसे अहम

यहां यह बात जान लेना जरूरी है कि बिटकॉइन या कोई भी क्रिप्टो करेंसी असल में कहीं पर भी स्टोर नहीं की जा सकती है, क्योंकि यह सिर्फ ब्लॉकचेन में वर्चुअली मौजूद है. असल में जो जोरी या हैकिंग होती है, वह आपकी प्राइवेट की और वॉलेट की होती है, जहां से हैकर्स को ब्लॉकचेन एक्सेस करने के लिए आपकी की मिल जाती है और उस की से जुड़े एसेट्स तक पहुंच मिलती है. ब्लॉकचेन पर मौजूद प्रत्येक क्रिप्टोकरेंसी एक पहेली की तरह हैं. इसमें एक हिस्सा हमेशा पब्लिक की, यानी वॉलेट एड्रैस से जुड़ा होता है, वहीं दूसरा हिस्सा एक प्राइवेट की से जुड़ा होता है. जब दोनों मिलते हैं, तो ब्लॉकचेन में आपकी क्रिप्टोकरेंसी तक पहुंच हो पाती है.

क्यों हैक नहीं हो सकते कोल्ड वॉलेट

कोल्ड वॉलेट असल में ऑफलाइन फिजिकल ऑब्जेक्ट होते हैं. इन्हें इंटरनेट से नहीं जोड़ा जा सकता, ऐसे में इन्हें हैक भी नहीं किया जा सकता है. हां, अगर यह डिवाइस ही चोरी हो जाए या खो जाए, तो आप अपने वॉलेट तक पहुंच हमेशा के लिए खो देते हैं.

यह भी पढ़ें: हैक हो सकती है बिटकॉइन ब्लॉकचेन! शट डाउन का भी खतरा, जानें कितने फीसदी चांस?