3000 से कम में लॉन्च हुआ JioPhone Prima 2 4G, जानिए फीचर्स और खासियत
फोन में कई Jio ऐप्स दिए गए हैं जिनमें मनोरंजन के लिए JioTV, JioCinema और JioSaavn शामिल हैं. समाचार के लिए JioNews भी उपलब्ध है, साथ ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए JioPay भी दिया गया है. Facebook और YouTube जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स का भी उपयोग किया जा सकता है.

रिलायंस Jio ने भारतीय बाजार में एक बार फिर अपना नया 4G फोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम है JioPhone Prima 2 4G. क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस यह एक स्मार्ट फीचर फोन है, जिसमें Facebook और YouTube जैसे ऐप चलाने की सुविधा मिलेगी. पिछले साल Jio ने Prima 4G लॉन्च किया था, और Prima 2 4G उसका अगला वर्जन है.
JioPhone Prima 2 4G के फीचर्स
Prima 2 एक 4G फीचर फोन है, जिसमें हुड के नीचे एक लोकप्रिय 4-कोर क्वालकॉम चिप है. इसमें 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड स्लॉट का उपयोग करके 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. Prima 2 4G एक सिंगल-सिम फोन है, जो Jio नेटवर्क से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब है कि आप इसमें सिर्फ Jio का ही सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसकी डिस्प्ले 2.4 इंच की TFT LED है. वहीं, बैटरी की बात करें तो इसमें 2000mAh की बैटरी है. कैमरे की बात करें तो इसमें दो कैमरे होंगे – आगे और पीछे दोनों साइड. पीछे वाला कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है. Jio का दावा है कि Prima 2 में वीडियो कॉल के लिए किसी अन्य ऐप की आवश्यकता नहीं है.
इसके अलावा, फोन में कई Jio ऐप्स दिए गए हैं जिनमें मनोरंजन के लिए JioTV, JioCinema और JioSaavn शामिल हैं. समाचार के लिए JioNews भी उपलब्ध है, साथ ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए JioPay भी दिया गया है. Facebook और YouTube जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स का भी उपयोग किया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के मामले में, इसमें 4G LTE और Bluetooth 4.2 शामिल हैं. फोन में हेडफोन जैक भी है, और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुविधा के लिए LED टॉर्च भी दी गई है.
JioPhone Prima 2 4G की कीमत
Prima 2 4G आप Amazon और JioMart से खरीद सकते हैं. Amazon और JioMart पर इसकी कीमत 2,799 रुपये है. वहीं, ओरिजिनल Prima 4G अभी भी 2,599 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
Latest Stories

रिटायर्ड शिक्षक से 14 लाख की ठगी, NIA अधिकारी बनकर झांसे में लिया; ऐसे रखें खुद को सेफ

BSNL ने लॉन्च किया 1 रुपये में अनलिमिटेड प्लान, 1 महीने तक हर दिन मिलेगा 2GB डेटा; जानें क्या कुछ है खास

ओवरहीटिंग से छुटकारा! Oppo जल्द लॉन्च करेगा K13 Turbo सीरीज, मिलेगा इन-बिल्ट कूलिंग फैन; देखें डिटेल
