रॉयल एनफील्ड की नई स्क्रैम 440 से उठा पर्दा, दमदार इंजन से लैस इस बाइक में जानें क्या है खास
रॉयल एनफील्ड ने मोटोवर्स 2024 में स्क्रैम 440 पेश किया है, जिसमें 443cc इंजन, 6-स्पीड गियरबॉक्स, ज्यादा पावर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल अपने पुराने मॉडल से ज्यादा दमदार है.

रॉयल एनफील्ड ने मोटोवर्स 2024 में अपनी नई स्क्रैम 440 को पेश कर दिया है. इस नए मॉडल में 443 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है. कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल अपने पुराने मॉडल से ज्यादा दमदार है. कंपनी का कहना है कि इस मोटरसाइकिल में ज्यादा पावर और टॉर्क मिलेगा. साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है. कंपनी फिलहाल भारत में स्क्रैम 411 बेच रही है.
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 मॉडल पांच रंगों के विकल्प में कस्टमर्स को उपलब्ध होगा. इसमें ट्रेल ग्रीन, ट्रेल ब्लू, फोर्स ब्लू, फोर्स ग्रे और फोर्स टील शामिल हैं. पावर के मामले में स्क्रैम 440 अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में 4.5 प्रतिशत ज्यादा पावर देती है, जबकि टॉर्क में यह पुराने मॉडल से 6.5 प्रतिशत अधिक है. इसके इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
कैसे है पुराने मॉडल से अलग?
रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को लंबी दूरी की यात्रा में आरामदायक अनुभव देने के लिए लॉन्च किया गया है. इसकी खासियत की बात करें तो इसके ब्रेकिंग सिस्टम में सुधार किया गया है, साथ ही इसमें हल्का क्लच भी है. अब स्विचेबल ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा है. इसके अलावा, इसमें ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील भी दिए गए हैं, जबकि रियर सबफ्रेम अब ज्यादा सख्त है, जिसका उद्देश्य बेहतर स्थिरता और हैंडलिंग प्रदान करना है.
क्या है इसकी खासियत?
स्क्रैम 440 को आधुनिक तरीके से मोडिफाई किया गया है. नए डिज़ाइन वाला हेडलाइट क्लस्टर इसे ज्यादा प्रीमियम लुक देता है, जबकि टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स को आकर्षक बनाने के लिए रिफ्रेश किया गया है. फ्यूल टैंक में अब बोल्ड ‘440’ ग्राफिक्स हैं, जो पुराने मॉडल की ‘411’ ब्रांडिंग की जगह लेते हैं. कंपनी ने इस बाइक के साथ USB टाइप-A चार्जर भी दिया है. इसके अलावा, इसमें पॉड नेविगेशन और सेमी डिजिटल-एनलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. नई स्क्रैम 440 दिसंबर में शोरूम में पहुंच जाएगी, जबकि आधिकारिक लॉन्च जनवरी 2025 के लिए निर्धारित है.
और पढ़ें- फ्लाइट में हुई देर तो फ्री मिलेगा नाश्ता और खाना, जानें DGCA के नए नियम
Latest Stories

ऑनलाइन गेमिंग एक्ट ने बढ़ाई मुश्किलें, छंटनी का दौर जारी; Gameskraft ने 120 कर्मचारियों को निकाला बाहर

Post Office से मिलेंगे BSNL के SIM, गांव से लेकर शहरों तक मिलेगी सुविधा,1.65 लाख डाकघर होंगे कनेक्ट

पुराना फोन बेचने के लिए सिर्फ फैक्ट्री रीसेट करना काफी नहीं, डाटा हो सकता है चोरी; बेचने से पहले करें ये काम
