Samsung Galaxy S25 सीरीज की बिक्री 7 फरवरी से होगी शुरू, जानें कौन सा मॉडल है बेहतर

Samsung Galaxy S25 सीरीज, जिसमें Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra शामिल हैं, भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. लेकिन सवाल ये है कि आपको कौन सा मॉडल खरीदना चाहिए? आइए जानते हैं प्री-ऑर्डर और ऑफर से जुड़ी सभी जानकारियां.

सैमसंग का प्री बुकिंग ऑफर. Image Credit: Samsung

Samsung Galaxy S25 सीरीज, जिसमें Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra शामिल हैं, उसे हाल ही में सैन जोस, कैलिफोर्निया में आयोजित Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च की गई. इन फोनों को लेकर काफी उत्साह है. अगर आप इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ बेहतरीन प्री-ऑर्डर डील्स का लाभ उठा सकते हैं. Samsung Galaxy S25 सीरीज प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स के साथ-साथ Samsung की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इसकी बिक्री 7 फरवरी 2025 से शुरू होगी.

Samsung Galaxy S25

256GB स्टोरेज वाले वेनिला मॉडल की कीमत 80,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 512GB वैरिएंट की कीमत 92,999 रुपये है.

प्री-ऑर्डर ऑफर्स:

  • पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर ₹11,000 का अपग्रेड बोनस.
  • HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पूरा भुगतान करने पर ₹10,000 की छूट या EMI भुगतान पर ₹7,000 की छूट.
  • 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI प्लान उपलब्ध.

अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जिसे एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल किया जा सके, तो यह बेहतरीन विकल्प है. इसमें Galaxy S24 की तरह 6.2 इंच की स्क्रीन दी गई है, लेकिन पतले बेजल के साथ यह अधिक कॉम्पैक्ट और स्लिम है.

Samsung Galaxy S25+

256GB वैरिएंट की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 512GB वैरिएंट की कीमत 1,11,999 रुपये है. यह नेवी और सिल्वर शैडो रंगों में उपलब्ध है.

प्री-ऑर्डर ऑफर्स:

  • ₹11,000 का अपग्रेड बोनस.
  • ₹7,000 का कैशबैक ऑफर.
  • 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI प्लान.

स्टोरेज अपग्रेड ऑफर – 256GB मॉडल की कीमत पर 512GB वैरिएंट, जिससे ₹12,000 की बचत हो सकती है.
Galaxy S25+ का डिजाइन S25 जैसा ही है, लेकिन इसमें 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. यदि आपको बड़ी स्क्रीन चाहिए लेकिन Ultra मॉडल की जरूरत नहीं है, तो यह एक शानदार विकल्प है. इसमें 4,900mAh की बैटरी दी गई है.

यह भी पढ़ें: Volkswagen ने भारत सरकार पर ठोका केस, करोड़ों के टैक्स नोटिस के बाद लिया ये फैसला

Samsung Galaxy S25 Ultra

256GB वैरिएंट की कीमत 1,29,999, रुपये 512GB वैरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,65,999 रुपये है.

प्री-ऑर्डर ऑफर्स:

  • ₹9,000 का अपग्रेड बोनस.
  • HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को ₹8,000 की तत्काल छूट.
  • 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ ₹7,000 का कैशबैक ऑफर.

यह इस सीरीज का सबसे बड़ा और एडवांस मॉडल है, जिसमें 6.9 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह एकमात्र मॉडल है जो बिल्ट-इन S Pen स्टाइलस के साथ आता है, जो इसे उन लोगों के लिए बेहतर बनाता है जो फोन पर ड्रॉइंग या डॉक्यूमेंट साइन करने जैसी सुविधाएं चाहते हैं. डिजाइन को अपग्रेड किया गया है और यह पिछले साल के S24 Ultra की तुलना में अब पतला और हल्का है.