
आधार-पैन-ड्राइविंग लाइसेंस में नाम-पता बदलना होगा आसान, एक पोर्टल से होगा काम
सरकार जल्द ही यूनिफाइड डिजिटल आईडेंटिटी सिस्टम लागू करने जा रही है, जिससे आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और वोटर आईडी जैसे अहम दस्तावेजों में नाम, पता और मोबाइल नंबर बदलना बेहद आसान हो जाएगा. इसके लिए एक सेंट्रल पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जहां नागरिक एक ही जगह पर सभी दस्तावेजों में बदलाव कर सकेंगे.
पोर्टल पर जाकर लोग अलग-अलग विकल्प चुन सकेंगे—जैसे पता या मोबाइल नंबर अपडेट करना. इसके बाद ज़रूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और तीन वर्किंग डेज में बदलाव ऑटोमैटिक सभी कागजातों में हो जाएगा. इतना ही नहीं, पोर्टल पर शुल्क देकर नया पहचान पत्र भी मंगवाया जा सकेगा, जो 7 वर्किंग डेज में डाक द्वारा घर तक पहुंच जाएगा.
फिलहाल इसका ट्रायल रन जारी है और 92% तक सटीकता हासिल हो चुकी है. जब यह 98% या उससे अधिक होगा, तब इसे आम जनता के लिए लॉन्च किया जाएगा. इससे नागरिकों को बार-बार अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और डिजिटल रूप से पहचान अपडेट करना कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा.
More Videos

Vodafone Idea की सैटेलाइट चाल से Starlink और Jio-Airtel को टक्कर, अब गांव में भी मिलेगा 4G-5G

Wireless Internet की रेस में तेजी, Jio और Airtel की टेंशन बढ़ी Starlink की एंट्री से

Starlink vs Airtel Jio VI | TRAI | Satellite Internet पर फिर फंस गया पेंच? | TRAI पर किसने लगाया आरोप?
